भाजपा ही राणा को एक दिन बाहर निकाल फेकेगी
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने किया पलटवार

* अपनी बात को भी बताया पत्थर की लकीर
अमरावती/दि.21- जिले में नगरपालिका चुनावों की सरगर्मी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा द्वारा यह दावा किए जाने के बाद कि कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर आने वाले छह महीनों में भाजपा में शामिल होंगी, अब यशोमति ठाकुर ने विधायक रवि राणा पर कड़ा पलटवार किया है. विधायक राणा पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि, मैं कांग्रेस में ही जन्मी हूँ और कांग्रेस में ही मरूँगी. मेरा भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता. लेकिन कभी इधर, तो कभी उधर जानेवाले विधायक रवी राणा को अफवाहें फैलाने, नाटक और नौटंकी करने की आदत है.
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने आगे कहा कि, आज भले ही भाजपा ने राणा दंपत्ति को अमरावती में पार्टी व संगठन का संपूर्ण नियंत्रण दे दिया है. लेकिन जब भाजपा का उनसे काम खत्म हो जाएगा, तभी सबसे पहले भाजपा ही उन्हें बाहर निकाल फेकेंगी. इसे पत्थर पर लिखी पक्की बात माना जाना चाहिए.
बता दें कि, विधायक रवि राणा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने तिवसा विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पाने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कई बार मुलाकात की थी. इस दावे को भी ठाकुर ने निराधार बताते हुए कहा कि जनता सब सच जानती है और राणा की दादागिरी और गुंडागर्दी अब लोगों को पसंद नहीं आ रही.
नगरपालिका और नगरपंचायत चुनावों के मद्देनजर जिले में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. नेताओं के बीच बढ़ता तकरार आने वाले दिनों में और तीखा हो सकता है.





