अंजनगांव सुर्जी में नगराध्यक्ष पद पर भाजपा के अविनाश गायगोले विजयी
नप के सदन में सदस्यों की संख्या संमिश्र, किसी भी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं

* कांग्रेस 9 सीटों के साथ पहले व शिवसेना उबाठा 7 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर
* भाजपा के 6, शिंदे सेना के 3 व सपा के 2 पार्षद निर्वाचित, 1 सीट पर निर्दलीय जीता
* सपा ने शिवसेना उबाठा के साथ मिलकर कई सीटों पर बिगाडा भाजपा का गणित
* नगराध्यक्ष पद पर भी भाजपा जैसे-तैसे हासिल कर पाई जीत, महज 124 वोटों रहा फर्क
अंजनगांव सुर्जी/दि.21 – अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में जहां एक ओर नगराध्यक्ष पद के चुनाव में हार-जीत को लेकर काफी नजदिकी मुकाबला रहा और महज 124 वोटों की लीड से भाजपा प्रत्याशी अविनाश गायगोले ने नगराध्यक्ष पद का चुनाव जीता. जिन्हें 10 हजार 181 वोट मिले थे. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी आएशा बानो रशीद खां ने 10 हजार 57 वोट हासिल किए. जबकि क्षेत्र के विधायक गजानन लवटे के बेटे व शिवसेना उबाठा के प्रत्याशी यश लवटे ने 6132 तथा शिंदे सेना की प्रत्याशी स्पृहा अतुल डकरे ने 5594 वोट प्राप्त किए. जिसके चलते वोटों का जमकर बंटवारा हुआ और हार-जीत का फैसला बेहद कम वोटो के अंतर से हुआ.
जहां एक ओर नगराध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांटे की टक्कर वाली स्थिति रही, वहीं दूसरी ओर अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के 28 सदस्य पदों के लिए भी बेहद रोचक व रोमांचक मुकाबला हुआ तथा 28 सदस्यीय अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में किसी भी एक दल को स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं हुआ. मतगणना पश्चात 9 सीटों के साथ कांग्रेस पहले तथा 7 सीटों के साथ शिवसेना उबाठा दूसरे स्थान पर रही. जबकि भाजपा को महज 6 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पडा. इसके अलावा शिंदे सेना ने 2 व समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को सफलता मिली. जिसके चलते अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में ‘हंग असेंबली’ यानि त्रिशंकू सदन वाली स्थिति है.
अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में प्रभाग क्र. 1-अ से शिंदे सेना की पूनम सूरज येऊल व 1-ब से भाजपा के उमेश भोंडे, प्रभाग क्र. 2-अ से शिवसेना उबाठा की रुपाली देवगिरे व 2-ब से शिवसेना उबाठा के सुयोग खाडे, प्रभाग क्र. 3-अ से भाजपा की उमा ओलंबे व 3-ब से भाजपा के प्रवीण नेमाडे, प्रभाग क्र. 4-अ से शिवसेना उबाठा की प्रियंका आवंडकर व 4-ब से कांग्रेस के मो. आसीफ मो. शरीफ अन्सारी, प्रभाग क्र. 5-अ से शिवसेना उबाठा के रामन्य आवंडकर व 5-ब से कांग्रेस की शाहीन परवीन मुजम्मील अली, प्रभाग क्र. 6-अ से कांग्रेस की नसीमा बी रहीम शहा व 6-ब से कांग्रेस के शोएब खान युसूफ खान, प्रभाग क्र. 7-अ से शिवसेना उबाठा की सीमा गजानन विजयकर व 7-ब से शिवसेना उबाठा के मो. रेहान अ. मुनाफ, प्रभाग क्र. 8-अ से शिवसेना उबाठा के श्रीकांत जुनघरे व 8-ब से शिवसेना उबाठा की सुनीता भास्कर बाले, प्रभाग क्र. 9-अ से भाजपा की उज्वला विलास कविटकर व 9-ब से भाजपा के मनीष मेन, प्रभाग क्र. 10-अ से निर्दलीय आएशा परवीन अकबर शाह व 10-ब से कांग्रेस की नाजीया बानो मो. इरफान, प्रभाग क्र. 11-अ से कांग्रेस के मो. आसीफ ताज मोहम्मद व 11-ब से कांग्रेस की आफरिन कौसर अ. नईम, प्रभाग क्र. 12-अ से कांग्रेस की योगिता प्रदीप देशमुख व 12-ब से कांग्रेस के मो. नाजीम मो. अय्युब, प्रभाग क्र. 13-अ से सपा की आबेदाबी मो. आरिफ व 13-ब से सपा के इब्राहीम बेग हसन बेग, प्रभाग क्र. 14-अ से शिवसेना उबाठा के अविनाश ढेंगे व 14-ब से भाजपा की प्रियंका शंकर मालठाणे निर्वाचित हुए है.
अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के चुनाव में खास बात यह रही कि, समाजवादी पार्टी ने शिवसेना उबाठा व कांग्रेस के साथ नगराध्यक्ष पद सहित कई सदस्य पदों के लिए छिपे तौर पर हाथ मिलाते हुए भाजपा के समीकरण को बिगाडने का काम किया. जिसमें समाजवादी पार्टी को काफी हद तक सफलता भी मिली. समाजवादी पार्टी ने खुद भले ही दो सदस्य पदों पर ही जीत हासिल की है. लेकिन भाजपा को तीसरे स्थान पर ढकेलते हुए कांग्रेस व शिवसेना उबाठा को पहले दो स्थानों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही साथ भाजपा के लिए नगराध्यक्ष पद के चुनाव को भी काफी हद तक मुश्किल कर दिया.





