भाजपा के शहर जिला सचिव राजू शर्मा व उपाध्यक्ष किशोर जाधव बने
रोशनी वाकडे अनुसूचित जाति की जिला महामंत्री नियुक्त

अमरावती /दि.9 – भारतीय जनता पार्टी ने नई कार्यकारिणी का चयन किया हैं. इनमें शहर जिला सचिव पद पर राजू शर्मा और उपाध्यक्ष पद पर किशोर जाधव की नियुक्ति की गई हैं. जबकि अनसूचित जाति के जिला महामंत्री पद की रोशनी वाकडे को जिम्मेदारी सौंपी गई हैें.
पिछले एक माह से चली आ रही पदाधिकारियों नियुक्ति प्रक्रिया अब समाप्त हुई हैं. भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में शहर में प्रभाग निहाय कार्यकर्ताओं को अवसर देकर उनकी नियुक्ति की गई है. बडनेरा शहर संगठन मजबूती के लिए लगातार कार्य करनेवाले तथा बडनेरा के मंडल अध्यक्ष रहे किशोर जाधव को अमरावती शहर जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौेंपी गई है. जबकि राजेश मन्नालाल शर्मा को सचिव पद पर नियुक्त किया गया हैं. भाजपा शहरध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने यह संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं. इसी तरह अनुसूचित जाति के जिला महामंत्री पद पर बडनेरा की रोशनी वाकडे की नियुक्ति की गई हैं. बडनेरा के तीन पदाधिकारियों की संगठनात्मक नियुक्ति होनेइ पर बडनेरा शहर में उत्साह का माहौल हैं. बताया जा रहा है कि यह नियुक्तियां आगामी मनपा चुनाव को ध्यान में रखकर की गई हैं. तीनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं समेत मित्रगणों ने अभिनंदन किया है. भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे और भाजपा की स्टार प्रचारक नवनीत राणा का पदाधिकारियों ने आभार माना हैं.





