महापौर पद काबिज करने बीजेपी की साजिश

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल का बडा आरोप

* ईवीम सेट करने और अपने बहुमत में न आने पर आरक्षण ड्रॉ पर भी खेला होने की शंका
* एमआयएम को बताया बीजेपी की बी टीम
अमरावती/ दि 7- भारतीय जनता पार्टी अमरावती सहित अकोला और नागपुर में भी महापौर पद पर खुला दावा कर रही है. इसके पीछे बीजेपी की बडी साजिश होने का आरोप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने किया और कहा कि इसी कारण महापौर पद के आरक्षण अब तक नहीं निकाले गये हैं. बीजेपी का जहां बहुमत नहीं आयेगा. वहां अपने नगरसेवकों को महापौर बनाने की चाल चलते हुए आरक्षण में फिक्सिंग होगी. हर्षवर्धन सपकाल आज पूर्वान्ह कांग्रेस भवन मेें पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सपकाल ने पत्रकारों के महापालिका चुनाव सहित अनेकानेक विषयों पर पार्टी की न केवल राय प्रमुखता से रखी. बल्कि सत्ताधारी तीनों प्रमुख नेताओं देवेन्द्र फडणवीस और दोनों डीसीएम एकनाथ शिंदे तथा अजीत पवार को भी जमकर टारगेट किया. इस समय सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख और अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
पूरी चुनाव प्रक्रिया सुनियोजित
हर्षवर्धन सपकाल ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए पहले नगर परिषद और पंचायत चुनाव के बाद अब महापालिका चुनाव में भी सत्तारूढ महायुति द्बारा वोट चोरी, ईवीएम हैकिंग और अन्य प्रकार से चुनाव करवाने का आरोप किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के राज में केवल चुनाव का दिखावा हो रहा है. 70 उम्मीदवार निर्विरोध कैसे चुने जाते हैं. अमरावती में भी बीजेपी इसीलिए महापौर पद का दावा चुनाव घोषित होने के पहले से कर रही है. या तो ईवीएम की सेटिंग हो गई है. या पैसे से वोट खरीदने का इंतजाम हो गया है.
एमआयएम बीजेपी की बी टीम
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने नांदेड और अन्य जगह के उदाहरण देते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआयएम को भाजपा की बी टीम करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारों पर एमआयएम प्रत्याशी खडे करती है. अमरावती में भी ऐसा ही होने की पूरी आशंका उन्हें हैं.
कांग्रेसयुक्त हो गई बीजेपी
हर्षवर्धन सपकाल ने यह भी आरोप किया कि कांग्रेस मुक्त भारत करते- करते बीजेपी खुद कांग्रेसयुक्त हो गई है. सीएम फडणवीस आज मंच से भाषण करते समय पीछे देखते हैं तो उन्हें कांग्रेस से भाजपा में आए नेता गण ही नजर आते हैं. शत- प्रतिशत भाजपा करने के चक्कर में बीजेपी कांग्रेसयुक्त हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि देवेन्द्र फडणवीस को न विदर्भ की फिक्र है न महाराष्ट्र की. फडणवीस अब केवल अपनी सत्ता बचाने की जुगत में लगे रहते हैं.
स्थानीय नेताओं पर दिया जिम्मा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि महापालिका चुनाव मेें भी पार्टी ने आघाडी करने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को सौंप दी थी. उसी आधार पर यहां शिवसेना उबाठा और राष्ट्रवादी शरद पवार से आघाडी की गई है. टिकट वितरण में कई पुराने नेताओं को दूर रखे जाने संबंधी प्रश्न पर भी हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि एक ही सीट और कई दावेदार रहने से कई बार निर्णय करने पडते हैं और जिसे टिकट नहीं मिलता, ऐसे लोगों की नाराजगी सामने आती है. यह स्वाभाविक हैं. पत्रकार परिषद में कांग्रेस नेता वीरेंद्र जगताप, मिलिंद चिमोटे, हरिभाउ मोहोड, विनोद मोदी, भैया पवार और अन्य की उपस्थिति रही.
कांग्रेस के 74 उम्मीदवार, दो दिनों में जारी करेंगे घोषणापत्र
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि अमरावती मनपा ने पार्टी ने 74 स्थानों पर उम्मीदवार खडे किए हैं. अमरावती को गत वैभव दिलाने और बीजेपी के भयंकर भ्रष्टाचार से मुक्ती के लिए कांग्रेस मैदान में ैं हैं. अमरावती को गत वैभव दिलाया जायेगा. पार्टी का घोषणापत्र एक दो दिन में जारी करने की बात उन्होंने कही.
हिदायत पटेल को आदरांजलि
अकोला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिदायत पटेल की हत्या की निंदा करते हुए हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि पटेल की हत्या साबित करती है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था कितनी लचर हो गई है. इसके लिए पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं होना भी जिम्मेदार है. उनका रोष सीएम फडणवीस की ओर था. सपकाल ने यह भी कहा कि हिदायत पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे. दो बार संसदीय चुनाव लडा. प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पटेल की हत्या में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और कडी कार्रवाई की अपेक्षा भी व्यक्त की.
सीएम, दोनों डीसीएम तीनों गुंडे !
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री तीनों ही गुंडों के समान काम कर रहे हैं. चुनाव में प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार खडे न हो, इसके लिए दबाव डाले गये. मरने मारने की धमकियां दी गई. उधर विधानसभा अध्यक्ष ने भी संवैधानिक पद की गरिमा के विपरीत अपने भाई, भाभी और बहन को निर्विरोध चुनकर लाने के लिए चुनाव अधिकारी कार्यालय पर शाम 4 से 7 बजे तक डेरा डालकर रखा था. उन्होंने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था जर्जर होने और अमरावती में भी ड्रग्ज और गांजा तस्करी बढने के आरोप किए.

Back to top button