बीजेपी का पहला उम्मीदवारी फॉर्म पंचफुला चव्हाण को

कार्यालय ‘लक्ष्मण स्मृति’ में अध्यक्ष डॉ. धांडे के हस्ते श्रीगणेश

* पहले दिन 60 से अधिक फॉर्म वितरीत, शनि-रवि को इंटरव्यू
अमरावती/दि.10 – महापालिका चुनाव की अगले सप्ताह तारीखों की घोषणा की बडी संभावना के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्साह से आज से इच्छुकों को उम्मीदवारी आवेदन का वितरण प्रारंभ किया. शहर जिला अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने पहला आवेदन वडाली प्रभाग की टिकटार्थी पंचफुला चव्हाण को दिया. इस समय पार्टी के बडे नेता रवींद्र खांडेकर, सुनील काले, महासचिव बादल कुलकर्णी, कार्यालय प्रमुख राजेश आंखेगांवकर और अन्य नेताओं की उपस्थिति रही.
बीजेपी के राजापेठ स्थित कार्यालय लक्ष्मण स्मृति में सामान्य वर्ग के लिए एक हजार रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए के अनुदान पर आवेदन दिए जाने की जानकारी देते हुए पार्टी सूत्रों ने बुधवार दोपहर दावा किया कि, पहले दो घंटे में ही 60 से अधिक इच्छुकों ने आवेदन उठाए थे. 12 दिसंबर तक यह आवेदन लिए जा सकते हैं. उपरांत शनिवार तथा रविवार 13-14 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में इंटरव्यू लिए जाने की जानकारी बीजेपी सूत्रों ने दी. उल्लेखनीय है कि, महापालिका में पिछली बार भी बीजेपी की सत्ता थी. इस बार भी प्रदेश और देश में भाजपा की सत्ता होने से कमल का फूल की उम्मीदवारी चाहनेवालों की सर्वत्र भारी भीड है. प्रत्येक प्रभाग से बीजेपी के पास 8-10 इच्छुक रहने का दावा किया जा रहा है. उसमें भी ओपन सीट से दावेदारों की भरमार के कारण बीजेपी के कर्णधारों को उम्मीदवारी देते समय बडी विकट परिस्थिति से गुजरना पड सकता है. उसके अधिकांश मौजूदा नगरसेवक भी पुन: मैदान में उतरने का मनसूबा पाले हुए हैं.

Back to top button