भाजयुमो की शहर कार्यकारिणी घोषित
आकाश पाटिल, कीर्तिदीप सराफ, शुभ साहू, सुमीत गुल्हाने व अश्विन राऊत बने महासचिव

* रोहित खुराणा कोषाध्यक्ष व आलेख खंडेलवाल सहकोषाध्यक्ष नियुक्त
* 15 उपाध्यक्षों व 15 सचिवों सहित जम्बो कार्यकारिणी का हुआ गठन
अमरावती /दि.17- भारतीय जनता पार्टी की युवा ईकाई रहनेवाले भारतीय जनता युवा मोर्चा की शहर कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. जिसमें आकाश पाटिल, कीर्तिदीप सराफ, शुभ साहू, सुमीत गुल्हाने व अश्विन राऊत को महासचिव पद का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही रोहित खुराणा कोषाध्यक्ष व आलेख खंडेलवाल सहकोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए है. इसके अलावा इस कार्यकारिणी में 15-15 उपाध्यक्षों व सचिवों के साथ ही विभिन्न आघाडीयों के संयोजक व सहसंयोजक सहित 25 कार्यकारिणी सदस्यों का समावेश किया गया है. भाजपा के शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के मार्गदर्शन के तहत भाजयुमो के शहराध्यक्ष विजय उर्फ विक्की शर्मा द्वारा शहर भाजयुमो की जम्बो कार्यकारिणी घोषित की गई है.
इस नवगठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर भूषण हरकुट, प्रविण रूद्रकार, शुभम वैष्णव, सुरज जोशी, तुषार अंभोरे, वैभव बेलसरे, उमंग मोंगा, अनिकेत तारवानी, अखिलेश किल्लेकार, श्रवण मेहरे, निलेश शर्मा, संकेत शेवणे, मनिष अडवीकर, अमित सोनारकर व अल्पेश जुनघरे, सचिव पद पर विवेक चावला, योगेश श्रीवास्तव, क्षितीज धानोरकर, विशाल लोथे, जयेश गायकवाड, साहिल सैनी, अमित खंडेलवाल, रमेश नितेश डागा, दुर्गेश सोलंके, तेजस धावडे, भाविन गगलानी, मोहन चव्हाण, अनिकेत विश्वकर्मा व नारायण व्यास, कोषाध्यक्ष पद पर रोहित खुराणा, सहकोषाध्यक्ष पद पर आलेख खंडेलवाल, विद्यार्थी आघाडी संयोजक पद पर आदित्य खैरकर, विद्यार्थी आघाडी सहसंयोजक पद पर चिराग सालबर्डे, क्रीडा आघाडी संयोजक पद पर साहिल शर्मा, क्रीडा आघाडी सहसंयोजक पद पर कल्पेश बोत्रा, प्रसिद्धी प्रमुख पद पर मुकेश वासेवाय, सहप्रसिद्धी प्रमुख पद पर आकाश गौड, सोशल मीडिया संयोजक पद पर धीरज लांजेवार, सोशल मीडिया सहसंयोजक पद पर अमित काले की नियुक्ति की गई है. साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के तौर पर सौरभ जैन, सुलक्षण जयस्वाल, कुणाल मिश्रा, हर्ष वासेवाय, सागर मामुलकर, राज राजनेकर, दर्शन जावरकर, उज्वल देशपांडे, सचिन कासट, निहाल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अथर्व तिवारी, चिराग बत्रा, सुमित भंगवानी, यश रायकवार, मयंक गुप्ता, अथर्व पांडव, राम उंबरकर, विष्णु बहादुरकर, सुरज चौधरी, अर्पित कापडे, साहिल पाटील, संतोष तनवेश, सुरज आमझरे, आर्यन बाते का समावेश किया गया है.
शहर भाजयुमो की नवगठित कार्यकारिणी में चयनित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, जिलापालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अनुप मोरे, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील, पूर्व महापौर किरणताई महल्ले, प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, किरण पातुरकर, प्रा. रवींद्र खांडेकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, भाजपा के शहर महासचिव बादल कुलकर्णी, ललित समदुरकर, राधा कुरील, चेतन पवार सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने अभिनंदन करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है.





