‘एचएसएनपी’ में हो रही कालाबाजारी

नई नंबरप्लेट हेतु लिया जा रहा अतिरिक्त शुल्क

* देवराज तिवारी ने राजापेठ थाने में दर्ज कराई शिकायत
अमरावती/दि.10 – राज्य सरकार द्वारा सभी वाहनों पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट यानि ‘एचएसएनपी’ लगाना अनिवार्य रहने का निर्देश जारी किया गया ैहै. साथ ही सरकार द्वारा इस नई नंबरप्लेट के लिए दरें भी तय की गई है, परंतु इसके बावजूद सरकार द्वारा नियुक्त एजेंटों द्वारा इस नंबरप्लेट के लिए तय शुल्क से अधिक रकम वसूली जा रही है. जिसके खिलाफ शहर के प्रतिष्ठित नागरिक देवराज अनिरुद्ध तिवारी (66) ने सीधे राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचकर इस कालाबाजारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
अपने द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में देवराज तिवारी ने बताया कि, उन्होंने अपने वाहन की नंबरप्लेट को बदलने हेतु आवेदन किया, तो एजेंट ने उनसे 650 रुपए लिए. जबकि उन्हें केवल 531 रुपए की रसीद ही दी गई, यानि उनसे एजेंट द्वारा तय शुल्क की तुलना में करीब 120 रुपए अतिरिक्त वसूले गए. ऐसे में हिसाब लगाया जा सकता है कि, यदि अमरावती शहर में रोजाना सैकडों-हजारों वाहनों की नंबरप्लेट को बदलने हेतु आवेदन प्राप्त हो रहे है और प्रत्येक व्यक्ति से इसी 125 से 150 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे है, तो अकेले अमरावती शहर में ही रोजाना कितने रुपयों की अतिरिक्त वसूली करते हुए कितने बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. देवराज तिवारी ने इस मामले को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ यह भी कहा कि, नंबरप्लेट बदलने हेतु नियुक्त एजेंटों को सरकार द्वारा सरकारी दरों के आधार पर कमिशन दिया जाता है और वे आम नागरिकों की मुफ्त में कोई सेवा नहीं कर रहे. परंतु इसके बावजूद सरकार द्वारा नियुक्त एजेंटों द्वारा आम नागरिकों से अतिरिक्त रकम वसूल करते हुए उनकी एकतरह से लूटमार की जा रही है. जिसे लेकर योग्य कार्रवाई करते हुए जनता के साथ होनेवाली लूटपाट को तुरंत बंद कराया जाना चाहिए.

Back to top button