नकली किटनाशक की कालाबाजारी

अकोला /दि.22 – किसानों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से चूना लगाने वाली कीटनाशक निर्माता कंपनी वी जे क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. जिला कृषि विभाग के उड़नदस्ते ने सोमवार को अकोला के एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित इस कंपनी पर छापा मारकर 22 लाख 95 हजार 280 रुपये जब्त किए.
10 लाख रुपये मूल्य का कीटनाशक स्टॉक समाप्त हो चुका है. कंपनी परिसर में कुछ मजदूर और कर्मचारी पुरानी कीटनाशक की बोतलों को तोड़कर नई बोतलों में रसायन भर रहे थे. इसके बाद, इन उत्पादों पर नकली बैच नंबर और नकली उत्पादन तिथि वाले स्टिकर लगाकर उन्हें बाज़ार में दोबारा बेचा जा रहा था. इससे हज़ारों किसानों की फसलों को नुकसान हुआ और इससे स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा होने की आशंका थी, लेकिन कृषि विभाग की त्वरित कार्रवाई से समय रहते इस ख़तरनाक स्थिति का पता चल गया. यह कार्रवाई जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर किरवे के मार्गदर्शन में की गई. इस अवसर पर उड़नदस्ता प्रमुख डॉ. तुषार जाधव, गुणवत्ता निरीक्षक सतीश दांडगे, कृषि अधिकारी सुधाकर खंडारे, राहुल सिरसाठ, कैलाश राठौड़ और गौरव राउत उपस्थित थे.





