सरकारी राशन की कालाबाजारी पकडी गई
800 क्विंटल चावल व 100 क्विंटल गेहूं-ज्वारी जब्त

* आपूर्ति विभाग का जमील कॉलोनी परिसर के गोदाम पर छापा
अमरावती /दि.26 – खुले बाजार में विक्री हेतु स्टॉक किए गए सरकारी राशन के 800 क्विंटल चावल सहित 100 क्विंटल गेहूं व ज्वारी के स्टॉक को आपूर्ति विभाग के उडनदस्ते द्वारा बुधवार को जब्त किया गया. इस स्टॉक का मूल्य करीब 32 से 35 लाख रुपए आंका गया है. यह कार्रवाई आपूर्ति विभाग के उडनदस्ते द्वारा जमील कॉलोनी के पास स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला की संपत्ति रहनेवाले इस गोदाम को विदर्भ ग्रेन मर्चंटस् ओनर अब्दुल वाहेद अब्दुल सईद (38, जमील कॉलोनी) द्वारा किराए गए लिया गया था. जहां पर अवैध तरीके से सरकारी राशन वाला अनाज रखे जाने की गुप्त सूचना मिलते ही अन्न आपूर्ति अधिकारी प्रवीण राऊत ने बुधवार को इस गोदाम का मुआयना किया और गोदाम में रखे सरकारी राशन के स्टॉक को देखते ही उसे जब्त किया गया. जिसे नापतौल के बाद सरकारी गोदाम में ले जाकर रखा जाएगा व इसके उपरांत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
* राशन का अनाज आया कहां से?
उडनदस्ते के प्रमुख एडीएसओ प्रज्वल पाथरे व आपूर्ति निरीक्षक नितिन नलवडे भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सरकारी अनाज को कब्जे में लेकर उसकी नापतौल करनी शुरु की गई. डीएसओ निनाद लांडे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई और अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि, आखिर इस गोदाम में सरकारी राशन वाला अनाज कहां से आया.
* धान्य खरीदी की रसीद व अनुमति नहीं
संबंधित विक्रेता द्वारा आपूर्ति विभाग के पथक को एफसीआई की खुली विक्री से यह अनाज खरीदे जाने की बात बताई गई, परंतु उस व्यक्ति के पास इससे संबंधित अधिकृत रसीद व दस्तावेज नहीं थे. साथ ही उस व्यक्ति के पास अनाज के स्टॉक से संबंधित लाईसेंस भी नहीं रहने की जानकारी सामने आई है. जिसके चलते इस अनाज को सरकारी वितरण प्रणाली से खुले बाजार में विक्री हेतु स्टॉक किए जाने का संदेह जताया जा रहा है.





