अश्लील वीडिओ निकालकर विवाहिता से की ब्लैकमेलिंग
जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर किया मजबूर

अमरावती/दि.16 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने पति व दो बच्चियों के साथ किराए के घर में रहनेवाली 25 वर्षीय विवाहिता के नहाते समय आपत्तिजनक वीडिओ निकालने के साथ ही उन वीडिओ के दम पर उस विवाहिता को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर 25 वर्षीय विवाहिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने दीपक गवई नामक आरोपी के खिलाफ दुराचार संबंधी धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपक गवई और उक्त विवाहिता का परिवार एक ही मकान के दो अलग-अलग कमरो में किराए से रहते है. विगत 12 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे के आसपास जब उक्त विवाहिता का पति अपने कामकाज के चलते कहीं बाहर गया हुआ था, तो उक्त विवाहिता अपने बाथरुम में नहाने हेतु गई. चूंकि उस बाथरुम में उपर से छत खुली हुई थी, तो दीपक गवई ने उपर की दीवार के पास खडे रहकर चोरी-छिपे तरीके से उसके आपत्तिजनक वीडिओ दो से तीन बार बनाए. जिसके बाद दीपक गवई ने उक्त विवाहिता को उसके ही आपत्तिजनक वीडिओ दिखाते हुए धमकाया कि, वह उन सभी वीडिओ को उसके पति को दिखाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल कर देगा और यदि उक्त विवाहिता उसे एक बार अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने देती है, तो वह उन सभी फोटो व वीडिओ को डिलिट कर देगा. जिसके बाद उक्त विवाहिता ने दीपक गवई के सामने कई बार हाथ-पैर जोडते हुए उसे मनाने की कोशिश की. लेकिन दीपक गवई अपनी बात और मांग पर अडा रहा. जिसके चलते उक्त विवाहिता के सामने दीपक गवई की बात को मान लेने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा और उसने मजबूरी में दीपक गवई का कहना मान लिया. जिसके बाद 20 अगस्त को सुबह 8.30 बजे के आसपास दीपक गवई ने उक्त विवाहिता के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उस समय पर भी उक्त विवाहिता के आपत्तिजनक फोटो व वीडिओ निकाले. जिसके आधार पर दीपक गवई ने उक्त विवाहिता को एक बार फिर ब्लैकमेल करना और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना जारी रखा. जिससे तंग आकर उक्त विवाहिता ने आखिरकार फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (2) (एम) व 351 (2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.





