मानव मिलन संस्था द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

अमरावती/दि.27 – आज तपोवन में मानवमिलन संस्था, अमरावती की ओर से जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस सेवाकार्य की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष माणिकलाल ओस्तवाल ने की. कार्यक्रम में राजापेठ मित्र मंडल की ओर से अमृता मुथा, तथा अनिल सुराणा, सुरेश साबदरा और इंदर सुराणा की प्रमुख उपस्थिति रही.
विशेष अतिथि के रूप में प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोविंदजी कासट ज्येष्ठ समाजसेविका माई कमलताई गवई, तथा समाजसेवी सुदर्शन गांग उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी प्रेरणादायी मार्गदर्शनात्मक भाषण से कार्यक्रम को अधिक उर्जा प्रदान की. कंबलों के साथ-साथ ब्लाउज पीसेस भी तपोवन के लाभार्थियों को वितरित किए गए, जिससे ठिठुरती सर्दियों में उन्हें राहत मिले. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मानव मिलन संस्था के सेवाभावी अध्यक्ष माणिकचंद ओस्तवाल का सतत समाजसेवा का संकल्प रहा. ओस्तवाल हमेशा की तरह इस बार भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रसर रहे-वे समय-समय पर संस्था के माध्यम से गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए सेवा, सहायता और दानकार्य करते रहते हैं. उनकी प्रेरणा से संस्था के अनेक स्वयंसेवक भी लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. मानव मिलन संस्था का यह सेवा उपक्रम न केवल जरूरतमंदों को राहत देने वाला रहा, बल्कि समाज में सहयोग, संवेदनशीलता और मानवता का संदेश भी प्रसारित करने वाला एक संदेश वाहक हो रहा है.





