तलडा परिवार पर गुरू और ईश्वर का आशीर्वाद
संत साई राजेलाल के आशीर्वचन

*गुरू पूर्णिमानिमत्त पोैधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम
* गोविंद ग्रुप, शिवधारा मिशन फांउडेशन व ओशो ध्यान केेंद्र का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/दि.2 – मनुष्य जाति पर्यावरण पर निर्भर है. उनके माध्यम से ही हमारी अन्न, वस्त्र, निवास की जरूरत पूरी होती है इसके अलावा अन्य जरूरतें भी इसी के माध्यम से पूरी होती है. समय के साथ हमारा पर्यावरण से नाता टूटन लगा हेै. आधुनिकीकरण में भी गोविंदा ग्रुप व तलडा परिवार पर्यावरण सवर्धन के लिए जो कार्य कर रहा हेै. उसके कारण कण-कण में बसे गुरू और ईश्वर का आशीर्वाद उन पर बरस रहा है ऐसा प्रतिपादन संत कंवराराम धाम के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल ‘कंवर’ ने किया स्थानीय नागपुर मार्ग पर स्थित होटल गौरी इन के समीपस्थ रविवार को लोकार्पित ‘व्योम ’रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट परिसर में सोमवार को गोविंद ग्रुप, शिवधारा मिशन फांउडेशन व ओशोध्यान केंद्र के संयुक्त त्तत्वावधान में पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे उद्घाटक के रूप में बोल रहे थे कार्यक्रम में शिवधारा आश्रम के साई संतोषदेव महाराज,गौरक्षण संस्थान अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, ब्रह्मकुमारी मेडिटेशन सेंटर की बीके सविता दीदी, ओशो केंद्र के अध्यक्ष सुधीर मोरे, वर्षा बनारसे, पूज्य समाधा आश्रम के महेश मुलचंदानी, पूज्य सेवा मंडल के विरभान झांबानी, संत आसुदाराम सेवा समिति के सत्यवान चांदवानी, राजकुमार बत्रा नरसिंगदास,बाबा जोगा सिंग गुरूद्वारा की राजकुमारी झांबानी, एसएसडी धाम व पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष संतोष सबलानी, पुज्य दस्तूर नगर पंचायत केे संतोष नाथानी, पूज्य बहावलपुरी पंचायत के सुनील मेहता संत कंवरराम एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा, साईबाबा संस्थान साई नगर के रवि उताने, बाबा हरदासराम सेवा मंडल के जगदीश छातानी, सिटीलैंड एसो. के अनुप हरवानी, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अनिल आडवानी, राजेश नानवानी, बलदेव बाजाज, विदर्भ सिंधी विकास परिषद के जुम्मनदास बजाज, संत आसाराम बापू सेवा समिति सुदर्शन मतानी, संत कंवरराम मिशन के मरा. सचिव सुरेंद्र पोपली, विदर्भ सिंधी विकास परिषद अध्यक्ष एवं लेखक- निर्देशक तुलसी सेतिया, बैेंक ऑफ महाराष्ट्र की पूनम, सुभाष तलडा, विजय तलडा, दीपक गोडवानी, संजय छाबडा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. संत साई राजेशलाल ने कहां कि, अपने गुरू के नाम एक न पेड लगाकर गुरू के प्रति आत्मीयता दिखाने की सुभाष तलडा परिवार की यह पहल सराहनीय है उनके द्वारा इस उपक्रम के माध्यम से इस गुरूपूर्णिमा हर कोई अपने गुरू के प्रति आभार व्यक्त करने के अनोखे उपक्रम मे शामिल होकर अपने गुरू की यादों को अपने पास रख पायेगा. जिस प्रकार गुरू अपने शिष्यों को प्रेम वात्स्यल्य, विश्वास और आत्मीयता की छांव में संजोेये रखकर उसे बडा करता हे उसी प्रकार पेड भी हमें ऐसी छावं प्रदान करते है जो अपनेपन का एहसास करवाते है. अध्यक्ष संत संतोषदेव महाराज ने कहां कि, तलडा परिवार द्वारा आयोजित यह उपक्रम पर्यावरण पूरक है. वह आने वाले समय में सभी के लिए प्रेरणादायी साबित होगा विशेष कर भविष्य में ‘व्योम’ वास्तू में रहने आने वाले को गुरू का आशीर्वाद तथा उनका सानिध्य प्राप्त होगा. कार्यक्रम के अन्य मान्यवर तुलसी सेतिया संतोष सबलानी, महेश मुलचंदानी ने समयोचित विचारी व्यक्त कर तलडा परिवार को शुभकामनाएं दी. इस प्रकार के आयोजन सामान्य जनता को भी आयोजित करने चाहिए ऐसा आवाहन उन्होंने किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ.सुभाष तलडा ने रखते हुए व्योम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट परिसर में इस गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर एक पेड गुरू के नाम की संकल्पना को किस प्रकार प्रत्यक्ष मेें अमल में लाया, इसकी जानकारी दी. आगामी 10 जुलाई तक जो लोग गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में अपने गुरू के नाम से पौधे लगाना चाहते है. उनके लिए नागपुर मार्ग पर स्थित होटल गौरी इन के समीपस्थ ‘व्योम’, राजकमल चौक स्थित नेहरू मैदान के सामने शहीद स्मारक के पास ओशो ध्यान केंद्र, सिंधु नगर स्थित शिवधारा मार्ग स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में सुबह 8 से दोपहर 12बजे तक पौधे उपलब्ध करवाये जायेंगे पोैधे प्राप्त करने के लिए विनोद किंगरानी से संपर्क कर सकते है, यह बातें उन्होंने बताई. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वल से की गई. पश्चात अतिथियों का स्वागत गोविंदा गु्रप के संचालक सुभाष तलडा, विजय तलडा, दीपक गोडवानी, जितू सेतिया, तुलसी सेतिया रामेश्वर तिवारी, एड अमित सहारकर, विजय श्रीवास्तव, जगदीश पाखरे, अमरलाल, बख्तार, पिंकी दीदी, अंशु पटेल, बबन कापडी, विनोद किंगरानी, समीर आदि ने किया. इस अवसर पर सुभाष व विजय तलडा का संतो द्वारा शॉल ओढाकर विशेष रूप से सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंजू आडवानी व आभार सुरेंद्र पोपली ने माना, कार्यक्रम पश्चात ‘एक पेड अपने गुरू के नाम’ इस उपक्रम के तहत ‘व्योम’ रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट परिसर में पहले ही दिन 100 पौधे लगाये गए.





