रक्तदान शिविर को मिला बेहतर प्रतिसाद
उमरसरा में आयोजन

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२१ – शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के जन्मदिन निमित्त विविध सामाजिक उपक्रम चलाने की सुचनाएं यवतमाल, वाशिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सांसद भावना गवली ने शिवसैनिकों को दी थी. जिसके अनुसार आज यवतमाल के उमरसरा परिसर में शिवसेना के जनसंपर्क कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर को उमरसरा ग्रामवासियों ने बेहतर प्रतिसाद देते हुए बढ़ चढ़कर सहभाग लिया. वहीं उध्दव ठाकरे के जन्मदिन पर विकलांग व्यक्तियों को व्हील चेअर वितरित किये जाने के साथ ही महिलाओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण, वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रदीप नसकरी, किशोर वानखडे, सोनु चित्ते, रोशन सूर्यवंशी,संतोष ढवले,पिंटू बांगर, दिलीप भोगे,डॉ. प्रसन्न रंगारी,विशाल गणात्रा,दिनेश इंगले,भूषण काटकर सहित अन्य ने प्रयास किया.





