डॉ. पद्माकर सोमवंशी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

70 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

अमरावती /दि.16-डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल मेमोरियल कॉलेज व अस्पताल के अधिष्ठाता के रूप में डॉ. पद्माकर सोमवंशी ने कई सालों तक सेवाएं दी है. उनके प्रयासों से पीडीएमएमसी की सेवाओं में सुधार आया है. और स्थानीय प्रणाली और भी बेहतर हुई है. उनके इस योगदान के लिए मंगलवार को उनके जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 70 से अधिक रक्तदाताओं ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया.
स्थानीय पंचवटी चौक स्थित विमलाबाई देशमुख सभागृह के समीप श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख नर्सिंग संस्थान में मंगलवार को सुबह 9.30 बजे से रक्तदान शिविर की शुरूआत हुई. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले के हाथों दिप प्रज्वलन कर तथा प्रतिमा का पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया गया. इस समय संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी प्राचार्य डॉ. वेदा विवेक, डॉ. पुष्पा जुनघरे, महाविद्यालय के कर्मचारी तथा पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के ब्लड बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे.
रक्तदान शिविर के दौरान उद्घाटक दिलीप बाबू इंगोले ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ व महादान हैं. यह हमारे आपसी रिश्तों को और प्रगाढ बनाता है. इसलिए हमें रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि हम अपने इस दान की बदौलत लोगों के लिए सेवारत रह सके. किसी के द्बारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद को जीवन दे सकता है. इस दौरान रक्तदाताओं के लिए महाविद्यालय की ओर से चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी.
रक्तदान शिविर में नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ आमंत्रित शिक्षकों और अन्य महाविद्यालयों के कर्मचारियों ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया. करीब 70 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने पर महाविद्यालय के संचालक और प्राचार्य ने सभी रक्तदाताओं के साथ विशेष रूप से डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकिय महाविद्यालय ब्लड बैंक के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

 

Back to top button