उद्योजक सारंग राउत के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
42 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दी शुभकामना

* शहर के गणमान्यओं की रही उपस्थिति
अमरावती /दि.22– समाजसेवा में हमेशा अग्रसर रहने वाले खुशमिजाज व्यक्तिमत्व के धनि सुप्रसिद्ब उद्योजक सारंग राउत का जन्मदिन कल सोमवार 21 जुलाई को शहर के गणमान्यों की उपस्थिति में धुमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर 42 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाजिक दायित्व निभाते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
स्थानीय विद्याभारती कॉलेज के सामने स्थित रिफार्म्स क्लब लॉन में सोमवार की सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम सारंग राउत द्वारा केक काटा गया. और उसके पश्चात सभी उपस्थित गणमान्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उनके जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 42 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं उपस्थितो में से करीब 10 लोगों ने स्वयंस्फुर्ति से नेत्रदान कर किसी के जीवन को रोशन करने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, पूर्व अध्यक्ष किरण पातुरकर, शिवसेना शिंदे गुट के नांनकराम नेभनानी, पूर्व पार्षद सुनील काले, सतीश करेसिया, ललित समदुरकर, अमरावती महानगर चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष सुरेश जैन, कैट के श्याम शर्मा, शरणपाल सिंघ अरोरा, हरिना नेत्रदान समिति अध्यक्ष मनोज राठी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, मनभरी के संचालक ओम खेमचंदानी, एंड धंनजय तोटे, उद्योजक विजय जाधव, राजेंद्र जाधव, लायंस के मनीष दारा, रोटरी के नितिन गुप्ता, प्रशांत राठी, हरीष चांडक, संगीता शिंदे, दिनेश सुर्यवंशी, मुकेश लोहिया, राजेंद्र वर्मा, सोनल गुप्ता, उदय कालमेघ, डॉ. अतुल यादगिरे, बी. टी. इंगोले, धंनजय बंड के साथ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
*लायंस क्लब के सदस्यो ने दी जन्मदिन की बधाई
सुप्रसिद्ब उद्योजक सारंग राउत के जन्मदिन पर लायंस कल्ब ऑफ अमरावती प्रीमियम परिवार केे सदस्यो ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर जन्मदिन की बधाई दी इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र जाधव, डॉ. निकू खालसा, गोपाल पनपालियाख मनीष दारा, राहुल चड्डा, राहित खुराना, हर्षद जावरकर, आशीष पेठे, रतनदीप सिंघ बग्गा, राज सिंघ छाबडा, नमनदीप सिंघ सलूजा, मनीष खंडेलवाल, सारंग राउत, पंकज छाबडा, राजेश छाबडा, संकेत महल्ले संजय देशमुख, अरूणभाउ रवीशभाई, धवल शाह, ऋषब चांडक, श्रवण गट्टाणी, सहित सभी लायंस क्लब प्रीमियम के सदस्य उपस्थित थे.





