वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

रक्तदाता संघ मोर्शी का आयोजन

* 253 रक्तदाताओें ने किया रक्तदान
मोर्शी/दि.20 – स्थानीय रक्तदता संघ की ओर से शुक्रवार 19 दिसंबर को उपजिला अस्पताल में वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 253 रकतदाताओं ने रेकांर्ड ब्रेक रक्तदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया. शहर में रक्तदान शिविर के माध्यम से अब तक लगभग 2650 व शुक्रवार 19 दिसंबर को 253 युनिट रक्त संकलन किया गया.
सर्वप्रथम उपजिला अस्पताल के वैधकीय अधिक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार ने अपने जन्मदिन के निमित्त आयोजित रक्तदान शिविर में अपनी पत्नी के साथ रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की इस समय महिलाओं ने भी रक्तदान कर सामाजिक दायीत्व निभाया. जिले में दुर्घटनाओें का प्रमाण दिनोें दिन बढ रहा हैें. अनेको बार दुर्घटना होने के बाद रक्त की आवश्यकता पडने पर रक्त नही मिलता उसी प्रकार ऑपरेशन के समय भी मरिजों को रक्त नहीं मिल पाता. रक्त के लिए काफी कसरत करनी पडती हैं. कुछ लोगो को समय पडने पर पैसे देकर भी रक्त खरीदना पडता हैं.
जिले में रक्तदान शिविरों के आयोजन में कमी होने की वजह से रक्त की किल्लत महसूस की जा रही हैं. समय पर रक्त न उपलब्ध होने पर मरीजोें को प्राण भी गवाने पड सकती हैं. इन सभी समस्याओें को देखते हुए उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदाता संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, कार्याध्यक्ष मिलींद ढोले, सचिव गजनन हिरूलकर, सहसचिव अजय पाटिल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस रक्तदान शिविर में पुलिस स्टेशन सहित तहसील की सभी सामाजिक संगठनाओं के पदाधिकारी, युवा उद्योजक उमेश मंत्री, नवीनकुमार पेठे ने अपना योगदान दिया.
रक्तदान शिविर में नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार व अमरावती जिला सामान्य अस्पताल तथा स्थानीय उपजिला अस्पताल की टीम ने उपस्थित रहकर रक्त संकलन का कार्य किया. जिसमें स्वाती बुरंगे, मंगेश उमक, संगीता गायधने, प्रवीण कलसकर, ज्ञानेश्वरी बोबडे, विशाखा जावरकर, डॉ. वैदवी चौकसे, डॉ. संकेत कुगेकर, डॉ. अमित शार, राहुल वानखडे, डॉ. राहुल खराटे, डॉ. प्रफुल पेदाम, मिलींद तायडे, योगेश पानझाडे, कांचन राउत का समावेश था. रक्तदान शिविर को सफल बनाने रक्तदता संघ अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, कार्याध्यक्ष मिलींद ढोले, सचिव गजानन हिरूलकर, सहसचिव अजय पाटिल ने अथक परिश्रम किए. इस समय शहर के सभी डॉक्टर्स, अधिकारी, सामाजिक संगठनाओे के पदाधिकारी कार्यकर्ता, शहर के नेता, पत्रकार बंधु, व्यपारी, उद्योजक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button