सांसद रक्तदान अभियान के तहत हिवरखेड में हुआ रक्तदान शिविर
सीएम फडणवीस के जन्मदिवस व डीएमएक्स ग्रुप के वर्धापन दिवस पर हुआ आयोजन

* अमरावती मंडल व मातृभूमि हैं आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि.23 – भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना से जिले में सालभर रोजाना रक्त संकलन करने हेतु चलाए जा रहे सांसद रक्तदान अभियान के तहत गत रोज हिवरखेड गांव में रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच व स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिवस तथा डीएमएक्स ग्रुप (महाराष्ट्र राज्य) के 9 वें वर्धापन दिवस का औचित्य साधते हुए आयोजित किए गए इस शिविर में अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही तथा करीब 30 युवाओं ने इस शिविर में स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान किया. साथ ही साथ इस शिविर में संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल (अमरावती) की सहायता से 200 मरीजों की हृदयरोग जांच व महात्मे आय हॉस्पिटल (नागपुर) की सहायता से 264 मरीजों की नेत्र जांच की गई.
हिवरखेड स्थित राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित इस शिविर में राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा के जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख, मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदु यावलकर, सरपंच सविता गोपाल मालपे, उपसरपंच सचिन तायवाडे, डी.एम.एक्स. ग्रुप के संस्थापक ऋत्विक गोपाल मालपे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय डीएमएक्स ग्रुप के संस्थापक ऋत्विक मालपे द्वारा सभी रक्तदाताओं का वॉल क्लॉक देकर सत्कार किया गया. साथ ही वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र फुटाणे ने ग्रुप के जिलाध्यक्ष ऋषभ यावले का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया. इस अवसर पर सांसद रक्तदान अभियान में समन्वयक का जिम्मा संभालने वाली वैदेही उपासनी व शुभम मंडले सहित भारतीय जनता पार्टी एवं डी.एम.एक्स. ग्रुप के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिती रही.
आयोजन की सफलता हेतु ऋत्विक मालपे, राहुल श्रीराव, संदीप दरोकर, ऋषिकेश सावरकर, राहुल आमले, ऋषभ यावले, भावेश मैदानकर, कुणाल तडस, अमित चव्हाण, दर्शन पाचघरे, समीर दरोकर, रोहित पारधे, विकास गीद, मोहित मालपे, शुभम तडस, अंकुश उपासे, मनीष सदाफले, रोहित उपासे, अनिकेत ठाकरे, ऋतिक गहुकर, ऋतिक भोजने, प्रज्वल भोजने, दीप देवघरे, आदित्य होले, ऋषभ रडके, निखिल देवघरे, निखिल उपासे, दर्शन वानखडे, हिमांशु गहुकर, नीरज वानखडे, अनिकेत खोडसकर, विशाल डेहनकर, सारंग द्रवेकर, रुपेश नागले, शुभम ढोरे, प्रणव पुसदकर, यश गट्टानी, आदेश मैदानकर आदि ने महत प्रयास किए.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.





