कल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण व शहर युवा मोर्चा का आयोजन

* विधायक यावलकर व रविराज देशमुख रहेंगे उपस्थित
वरूड/दि.16 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा पखवाडा’ अंतर्गत भव्य रक्तदान शिविर का कल बुधवार 17 सितंबर को अमरावती जिला शहर व मोर्शी तहसील ग्रामीण भाजपा युवा मोर्चा की ओर से किया गया हैं. इस अवसर पर विधायक चंदू यावलकर व भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख उपस्थित रहेंगे.
स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस शिविर में जिले के सांसद, विधायक, सभी जिला व मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख , बुथ प्रमुख, जिप, पस, सदस्य, ग्रामपंचायत सरपंच, उपसरपंच व सदस्यों से उपस्थित रहनें का आवाहन जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने किया हैं. सुबह 10 बजें रक्तदान शिविर की शुरूआत होंगी. जिसमें सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर सहयोंग करे ऐसा आवाहन विधायक चंदू यावलकर ने किया हैं. रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व भेंट वस्तु प्रदान कि जाएगीं ऐसी जानकारी भाजपा मोर्शी तहसील युवा मोर्चा द्वारा दि गई.





