गाडगे नगर शिवसेना शाखा द्वारा रक्तदान
40 वर्षों की परंपरा कायम

* नेताजी बोस और बालासाहेब ठाकरे की जयंती
अमरावती/दि.23 – अमरावती में सबसे पहले स्थापित शिवसेना की गाडगे नगर शाखा द्वारा आज गाडगे बाबा समाधि मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और हिंदूह्दयसम्राट बालासाहेब ठाकरे को जयंती उपलक्ष्य अभिवादन किया. शिवसेना की गाडगे नगर शाखा पिछले 40 वर्षों से सतत आज के दिन रक्तदान शिविर लेती आयी हैं.
शिविर का आयोजन पूर्व जिला प्रमुख प्रदीप बाजड द्वारा किया गया. शिवसेना उबाठा के नवनिर्वाचित नगर सेवक संजय गव्हाले और अन्य के साथ रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा और मान्यवर इस समय उपस्थित थे. मान्यवरों ने इस समय रक्तदान आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, किसी परंपरा को चार दशकों तक सक्रिय रखना अपनेआप में सराहनीय है. शिवसैनिक वैसे भी सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं. अमरावती में रक्तदान अभियान में शिवसेना द्वारा बालासाहेब की जयंती सहित अन्य अवसरों पर शिविर के आयोजनों का भी योगदान है. इस समय प्रदीप बाजड मित्र मंडल और शिवसेना कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. शिविर में अजय दातेराव, नितिन तारेकर, नितिन हटवार, महेंद्र शेंडे, अजय बोबडे, अमोल कंकाले, आकाश पवार आदि अनेक का योगदान रहा.





