कक्षा बारहवी की अंक पत्रिकाएं पहुंची बोर्ड ऑफिस

लॉकडाउन की वजह से नियोजन गडबडाया

प्रतिनिधि/दि.२९

अमरावती-विगत १६ जुलाई को राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा बारहवी के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई थी. किंतु अब तक कक्षा १२ वीं के विद्यार्थियों को उनकी अंकपत्रिकाएं प्राप्त नहीं हुई. पता चला है कि, दो दिन पूर्व ही राज्य शिक्षा मंडल से विद्यार्थियों की मूल अंकपत्रिकाएं संभागीय शिक्षा बोर्ड में पहुंच चुकी है, किंतु अब तक उनका वितरण शुरू नहीं हुआ है. इस समय कोरोना का खतरा और लॉकडाउन जारी रहने के चलते अंक पत्रिकाओं का जिलानिहाय वितरण करना थोडा मुश्किल काम हो रहा है और राज्य शिक्षा मंडल द्वारा तारीख निश्चित किये जाने के बाद ही अंकपत्रिकाओं को वितरण किया जायेगा, ऐसी जानकारी है. उल्लेखनीय है कि, कक्षा १२ वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बावजूद चूंकि अब तक विद्यार्थियों को उनकी अंकपत्रिकाएं नहीं दी गई है. जिसके लिए वे अगली कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रहे. साथ ही इस समय मेडिकल व इंजिनिअरींग जैसे पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं भी नहीं हुई है. इसकी वजह से विद्यार्थी काफी द्विधा मनस्थिति में चल रहे है. वहीं दूसरी ओर इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढने की वजह से महाविद्यालयों में नियमित शैक्षणिक सत्र कब तक शुरू होगा, यह अभी तक निश्चित नहीं है. जिसके चलते शिक्षा क्षेत्र में इस समय हर ओर संभ्रम का वातावरण देखा जा रहा है. ऐसे हालात के बीच संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य शिक्षा बोर्ड से प्राप्त अंक पत्रिकाओं को जिलानिहाय व शालानिहाय वितरित करने के संदर्भ में नियोजन करना शुरू किया गया है. साथ ही बोर्ड द्वारा सभी शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अंक पत्रिकाओं के वितरण के संदर्भ में आवश्यक नियमावली का एक पत्र भेजा गया है.१ लाख ३१ हजार ४३४ अंक पत्रिकाएं संभागीय शिक्षा बोर्ड के मार्फत संभाग के १ हजार ५५७ कनिष्ठ महाविद्यालयों में १ लाख ३१ हजार ४३४ विद्यार्थियों को कक्षा १२ वीं की मूल अंकपत्रिकाओं का वितरण किया जायेगा. जिसमें अकोला जिले के २३ हजार १०९, अमरावती जिले के ३५ हजार ३५८, बुलडाणा जिले के २९ हजार ३६७, यवतमाल जिले के २९ हजार २५ तथा वाशिम जिले के १७ हजार ५७५ विद्यार्थियों की अंक पत्रिकाओं का समावेश है. बॉ्नस इस समय संभाग के अधिकांश जिलों में आगामी ३१ जुलाई तक लॉकडाउन व कफ्र्यू जारी रहने के संदर्भ में राज्य शिक्षा मंडल को सूचित कर दिया गया है. वैसे भी अभी शिक्षा मंडल की ओर से अंक पत्रिकाओं के वितरण की तारीख घोषित नहीं की गई है. संभवत: कक्षा १०० वीं का परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दोनों कक्षाओं की अंक पत्रिकाओं का वितरण एकसाथ होगा. – जयश्री राउत सहसचिव, विभागीय शिक्षा मंडल

Back to top button