6 जुलाई को आषाढी एकादशी पर नौका विहार
राधाकृष्ण मंदिर में आयोजन

अमरावती/दि.3 – आषाढी एकादशी का पर्व रविवार 6 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दिन धनराज लाइन में एकादशी उत्सव आयोजन को दो साल पूरे होने जा रहे हैैं. इस निमित्त नौका विहार का आयोजन राधाकृष्ण मंदिर में किया गया है.
आषाढी एकादशी को धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में एकादशी उत्सव के आयोजन को पूरे 2 साल हो रहे हैं. सभी के साथ और सहयोग से यह कार्य सुचारु रुप से चल रहा है. इस अवसर पर रविवार 6 जुलाई शुक्ल पक्ष की आषाढी एकादशी को राधाकृष्ण भगवान की भव्य नौका विहार का आयोजन किया गया है. सभी भक्त उपस्थित रहकर नौका विहार का आनंद लें और कामना करें कि, उस नौका में हमारे भी जीवन की नैया बिहार प्रभु के साथ हो. ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर मंदिर में पहली बार हो रहे नौका विहार के साक्षी बनने का आवाहन आयोजकों ने किया है.





