तालाब में मिले तीन युवकों के शव
गांव में मचा हडकंप, देवरी तहसील के पुराडा ग्राम की घटना

देवरी/दि.7 – देवरी तहसील के पुराडा ग्राम में रहनेवाले तीन युवकों के शव गांव के ही तालाब में बरामद होने से हडकंप मच गया है. यह घटना रविवार 5 अक्तूबर की रात 11 बजे के दौरान उजागर हुई. मृतकों के नाम अभिषेक आचले (20), आदित्य बैस (16) और तुषार राउत (18) हैं. इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा शुरू है. हत्या या आत्महत्या इस बाबत संदेह व्यक्त किया जा रहा हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार 5 अक्तूबर को पुराडा ग्राम में एक परिवार के यहां युवक की सगाई का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में गांव के नागरिक और दोस्त उपस्थित थे. इसी कार्यक्रम में पुराडा निवासी आदित्य बैस, तुषार राउत और अभिषेक आचले शामिल हुए थे. खाना खाने के बाद तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुराडा के देशमाता परिसर घुमते हुए ग्रामवासियोें को दिखाई दिए. लेकिन रात 8 बजे के बाद वे घर न लौटे से उनके परिजन व ग्रामवासियों ने उनकी तलाश शुरू की. गांव के तालाब के पास उनकी मोटर साइकिल, छत्री और चप्पल दिखाई दी. तीनोें पानी में डूबे रहने का संदेह व्यक्त कर ग्रामवासियों ने मछुआरों की सहायता से उनकी तलाश शुरू की. रात 11 बजे के दौरान तीनों लापता युवकों के शव तलाब से बरामद हुए. इस अवसर पर विधायक संजय पुराम घटनास्थल पर उपस्थित थे. तीनों युवकों की मृत्यु की जांच करने के आदेश विधायक पुराम ने पुलिस को दिए. तीनों की संदेहास्पद मृत्यु के कारण पुराडा गांव में हडकंप मच गया हैं. कुछ अनहोनी का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. सालेकसा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए देवरी ग्रामीण अस्पताल भेज दिए हैं.
* तीन मृतकों में दो शालेय विद्यार्थी
इस दिल दहला देनेवाली घटना में मृतक युवकों में दो शालेय विद्यार्थियों का समावेश हैं. आदित्य बैस यह नुतन विद्यालय पुराडा के कक्षा 10 वीं तथा तुषार मनोज राउत यह शासकीय आश्रमशाला में कक्षा 12 वीं का छात्र हैें. जबकि अभिषेक आचले घर काम करता था. तीनों युवकों के पिता किसान हैें. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त हैं.





