चंद्रभागा नदी में बहे दो लोगों के शव बरामद
अचलपुर के सरमसपुरा और पथ्रोट थाना क्षेत्र की घटना

अचलपुर /दि.1 – अचलपुर तहसील में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर रहते चंद्रभागा नदी में बाढ़ आने से दो व्यक्ति बह गए थे. बाढ़ में बहे इन दोनों व्यक्तियों के शव रविार 31 अगस्त को बरामद हुए. म-तको के नाम चमक सुरवाडा निवासी ज्ञानदीप पारिसे (42) और सोनठाणा निवासी जनकलाल बाबू शेलुकर है. यह घटना सरमसपुरा और पथ्रोट थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक चमक सुरवाडा की चंद्रभागा नदी में बाढ़ आने से ज्ञानदीप पारिसे का पैर फिसलने से वह नदी में बह जाने की घटना शनिवार 30 अगस्त को घटित हुई थी. आपदा व्यवस्थापन दल ने जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खोज कार्य शुरू कर दिया. लेकिन शनिवार को बाढ़ में बहे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया. रविवार को सुबह उसका शव बरामद हुआ. अचलपुर पुलिस ने पंचनामा कर शव अपने कब्जे मेंलेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. इसी तरह आरेगांव-खाजमानगर से बहनेवाली चंद्रभागा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त सोमठाणा निवासी जनकलाल बाबू शेलुकर के रुप में की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पथ्रोट पुलिस के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. बताया जाता है कि जनकलाल पानी में आई बाढ की चपेट में आने से बह गया था. मूसलाधार बारिश के कारण अचलपुर तहसील की नदी-नाले उफान पर है. प्रशासन ने नदी के तट पर रहनेवाले नागरिकों को सतर्कता की चेतावनी दी है.
* लापता युवकों का भूलेश्वरी नदी में शव मिले
अंजनगांव सुर्जी तहसील के लाखनवाडी गांव के 35 र्षीय लापता युवक का लेहगांव रेलवे के भूलेश्वरी नदी में रविवार 31 अगस्त को शव बरामद हुआ. मृतक का नाम चेतन ढोके है. चेतन ढोके शुक्रवार 29 अगस्त से घर से लापता था. दो दिन बाद रविवार को लेहगांव रेलवे खेत शिवार की भूलेशवरी नदी में चेतन का शव बरामद हुआ. पुलिस पाटिल ने यह जानकारी दर्यापुर पुलिस को दी. एपीआई अभय चौथनकर के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया.





