जंगल में मिला लापता आदिवासी का शव

चिखलदरा /दि.29 – समीपस्थ तारुबांदा गांव निवासी 65 वर्षीय बुजूर्ग बाबनू लाभू कास्देकर का शव गांव से 2 किमी की दूरी पर स्थित मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के कोअर जंगल क्षेत्र से बरामद हुआ. बाबनू कास्देकर विगत बुधवार से ही लापता थे. जिनकी हर रोज तलाश की जा रही थी और अब बाबनू कास्देकर का शव बरामद होने के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है.
जानकारी के मुताबिक विगत 24 सितंबर को बाबनू कास्देकर खेत में जाने की बात कहकर अपने घर से बाहर निकले थे, लेकिन तीन दिन का समय बीत जाने के बावजूद अपने घर वापिस नहीं लौटे थे. ऐसे में तारुबांदा गांव निवासी लोगों ने आसपास के गांवों सहित जंगल में भी बाबनू कास्देकर की खोजबीन करनी शुरु की और करीब तीन दिन बाद गांव से 2 किमी की दूरी पर स्थित मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के कोअर जंगल क्षेत्र में बाबनू कास्देकर का शव छिन्नविभिन्न अवस्था में बरामद हुआ. इस बात की जानकारी मिलते ही व्याघ्र प्रकल्प व वन विभाग की टीम सहित धारणी पुलिस के पथक तुरंत मौके पर पहुंचे. बाबनू कास्देकर की मौत को लेकर वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे में धारणी के थानेदार अवतारसिंह चौहान के नेतृत्व में मामले की जांच-पडताल करनी शुरु कर दी गई है.





