राजस्थान की बोगस खाद महाराष्ट्र में

नामांकित कंपनी के नाम पर नकली रासायनिक खाद की विक्री

अकोला/ दि. 6– राजस्थान से बोगस खाद व नकली रासायनिक खाद महाराष्ट्र में नामांकित कंपनी के नाम से विक्री किए जाने का मामला सामने आया है. वाशिम कृषि विभाग ने नकली रासायनिक खाद विक्री करनेवाले के यहां छापा मारकर 9 लाख 5 हजार 400 रूपए का मुद्देमाल जब्त कर इस मामले में आरोपी दिनेश चव्हाण पर अपराध दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाशिम जिले की मनोरा तहसील के कारपा गांव में जिला गुणवंत्ता नियंत्रण पथक ने छापा मारा. जिसमें उन्हें 270 गोनिया दिखाई दी. जिसे दिनेश चव्हाण ने जमा कर रखी थी और वह नामांकित कंपनी का लेवल लगाकर खाद बेच रहा था. राजस्थान के जयपुर शहर से मात्र 2.50 रूपए प्रति किलो से खरीद कर 150 रूपए प्रति गोनी बेच रहा था. जिसे जिला गुणवत्ता नियंत्रण पथक ने रंगे हाथों पकडकर अपराध दर्ज किया.

Back to top button