बुलढाणा में दो वाहनों में भरकर लाए बोगस वोटर !
मोताला के बूथ पर दो लोग पकडे

* कांग्रेस ने की कडी पूछताछ और कार्रवाई की मांग
* अन्य वोटर्स भाग निकले
बुलढाणा/ दि.2 – नगर पालिका और नगर पंचायतों के राज्यव्यापी चुनाव हेतु आज सबेरे 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग दौरान कुछ देर बाद ही दो वाहनों में भरकर बोगस वोटर लाए जाने की भयानक घटना उजागर होने से सनसनी मची है. खबर है कि मोताला पालिका के प्रभाग क्रं. 15 के बूथ पर एक महिला और पुरूष को बोगस वोटिंग करते पकडा गया. उनके अन्य साथी भाग निकले. इधर कांग्रेस ने चुनाव प्रशाासन से इस बारे में संबंधितों पर तुरंत कडे एक्शन की मांग की है.
जानकारी के अनुसार घाट के नीचे की बस्तियों से दो गाडियों में वोटर लाए गये थे. उपरोक्त बूथ पर वैभव देशमख के नाम से वोट डालते समय बोगस वोटर को पकडा गया. दलों के बूथ एजेंट ने भी समय सूचकता का परिचय दिया. आरोपियों को पुलिस बल के हवाले किया गया. समाचार लिखे जाने तक दोनों पुरूष और महिला से पूछताछ चल रही थी. आरोपी पुरूष ने बोगस वोटर्स लाए जाने की कथित रूप से पुष्टि की. किंतु कौन सी पार्टी अथवा कौन से पदाधिकारी अथवा किस प्रत्याशी के फेवर में वोट डालने कहा गया था, यह बातें पूछने पर युवक ने कुछ भी नहीं पता, इस जवाब की रट लगा रखी थी. खबर में बताया गया कि दो गाडियों में वोटर लाए जाने की बात का खुलासा होने पर पुलिस ने अन्य लोगों को पकडने के लिए यहां वहां टीमें दौडाई. किंतु किसी ओर के नाम पर वोट डालने पहुंचे. इन लोगों का पुलिस पता नहीं लगा सकी थी.
उधर कांग्रेस ने चुनाव प्रशासन से इस बारे में समस्त पूछताछ और कडी कार्रवाई की मांग उठाई है.





