बॉलीवुड के मेकअप आर्टीस्ट विक्रम गायकवाड का मुंबई में निधन

मुंबई/दि.10 – टीवी एवं फिल्म इंडस्ट्री के विख्यात मेकअप आर्टीस्ट विक्रम गायकवाड का आज मुंबई में निधन हो गया. जिसका समाचार मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री से वास्ता रखनेवाले कई कलाकारों ने शोक जताया है.
बता दें कि, ख्यातनाम रंगभूषाकार व अभिनेता रहनेवाले विक्रम गायकवाड ने पानीपत, बेलबॉटम, उरी, डर्टी ब्लैकमेल, दंगल, पीके, झांसी, सुपर थर्टी व केदारनाथ जैसी कई फिल्मो में मेकअप मैन की भूमिका निभाई थी. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज नामक ऐतिहासिक सीरियल व जाणता राजा जैसे महानाटय के साथ ही पावनखिंड, फत्ते शिकस्त व शेर शिवराय जैसे सीरियलो में भी विक्रम गायकवाड ने मेकअप मैन का जिम्मा संभाला था. सात बार राष्ट्रीय पुरस्कार के सम्मानित विक्रम गायकवाड दंगल, संजू, थ्री-इडीयटस्, भाग मिल्खा भाग, ठग्स ऑफ हिंदुस्थान, काशीनाथ घाणेकर, बाल गंधर्व व शहीद भगत सिंग जैसी सैकडों फिल्मों के मेकअप डिझायनर भी थे.





