पुलगांव के गोलाबारूद भंडार में बम विस्फोट, एक मृत

कालबाह्य बम नष्ट करते समय हुई घटना

वर्धा/दि.3- पुलगांव के गोलाबारूद भंडार के कालबाह्य बम निष्क्रीय करने का काम निश्चित समय में होता रहता हैं. इस बाबत मुनादी भी निकाली जाती है. यह जानकारी होते ही असंख्य लोग वहां जमा होते हैं. लेकिन ऐसे में बम विस्फोट की घटना घटित हुई. इस विस्फोट में केलापुर निवासी संदीप भालाजी तुमडाम (40) नामक युवक की मृत्यु हुई. आज सुबह यह घटना घटित हुई. इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त हैं.
पुलगांव के केंद्रिय संरक्षण मंत्रालय का गोलाबारूद भंडार काफी समय से स्थापित हुआ है. यहां गोलाबारूद का भंडार रहता है. लेकिन कालबाह्य होने के बाद उसे नष्ट किया जाता है. हर वर्ष यह प्रक्रिया चलती हैं. इस निष्क्रीय बम के टूकडे इकट्ठा करने के लिए परिसर के कुछ गांव के लोग इकट्ठा होते हैं. निष्क्रीय बम गड्ढे कर गाड दिए जाते हैं और वहीं उसका विस्फोट कर उडा दिए जाते है. इस कबाड हुए साहित्य से लोहा और अन्य धातू के टूकडे समेटने के लिए भीड उमडती हैं. यह टूकडे कुछ ठेकेदार खरीदते है. कभी-कभी यह काम जानलेवा होता हैं. ऐसी घटना आज घटित हुई. 2023 में भी योगेश केशव नेरकर नामक खेतिहर मजदूर की इसी तरह की घटना में मृत्यु हुई थी. परिसर के सोनेगांव आबाजी, येसगांव, केलापुर, जामनी गांव के कामगार और खेतिहर मजदूर इन टूकडो को समेटने का कम करते हैं. भंडार के अधिकारी इससे लोगों को दूर रहने की सूचना देते हैं. लेकिन नागरिक उसे नजरअंदाज करते हैं. विस्फोट की आवाज कभी-कभी वर्धा तक सुनाई देती है. भंडार से सटकर स्थित गांव में तो मकानों में दरारे आना, बर्तन गिरना, मवेशी भयभीत होने के प्रकार हमेशा घटित होते रहते है. ऐसी जानकारी सोनेगांव के सतीश दाणी ने दी. दो वर्ष पूर्व यहां किया गया विस्फोट से वर्धा में दहशत निर्माण हो गई थी. करीबन एक घंटे तक यह गगनभेदी आवाज समय समय पर गुंज रही थी. इस कारण भयभीत वर्धा के नागरीक घर के बाहर निकल पडे थे. लेकिन सही जानकारी सामने आने पर सभी ने राहत की सांस ली थी. बम निष्क्रिय करने का काम आगे भी शुरू रहनेवाला हैं, इस कारण कुछ गांव का पुनर्वसन करने की चर्चा हुई. लेकिन वह काम पूर्ण नहीं हो पाया.

Back to top button