नागपुर विमानतल पर बम की धमकी से खलबली

सुबह सबेरे आयी कॉल

* बम विरोधक दस्ता एवं श्वान पथक ने शुरू की खोजबीन
नागपुर/ दि. 22- यहां के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल को बम से उडा देने की धमकी का ई- मेल प्राप्त होते ही मंगलवार सबेरे सुरक्षा एजेंसियां घबरा उठी. सुबह 6.30 बजे धमकी का यह ई- मेल विमानतल प्रशासन को प्राप्त हुआ. समाचार लिखे जाने तक त्वरित कार्रवाई बल, बम निरोधक दस्ता एवं श्वान पथक मौके पर पहुंचे. बारीकी से एयरपोर्ट के चप्पे- चप्पे की तलाशी ली जा रही थी.
पुलिस उपायुक्त सिेंगारेड्डी ऋषिकेश रेड्डी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सोनेगांव थाने से 40 पुलिस कर्मचारियों का दल, बम दस्ते के 8 जवान, त्वरित कार्रवाई बल का एक दस्ता, श्वान पथक, विमानतल पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बम की खोजबीन शुरू की. धमकी भरे ई-मेल के कारण विमान तल की सुरक्षा बढाई गई है. इससे पहले पिछले वर्ष 29 अप्रैल, 18 जून और 24 जून को भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उडा देने की धमकी के ई- मेल प्राप्त हुए थे.
* धमकी के तार तमिलनाडु
पुलिस उपायुक्त रेड्डी ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट को धमकी का ई-मेल भेजनेवाला पागल डार्क वेब एक्सेस टॉर कम्युनिकेशन ब्राउजर का उपयोग कर रहा है. उसके स्थान का पता लगाया जा रहा है. तीन माह पहले भी उसने नागपुर और छत्रपति संभाजी नगर उच्च न्यायालय खंडपीठ को उडा देने की धमकी दी थी. तमिलनाडू में अब तक ऐसी धमकियों के 50 मेल वह भेज चुका है. कर्नाटक तथा तमिलनाडु की पुलिस भी उसे तलाश रही है.

Back to top button