अकोला-नागपुर समेत राज्य के चार कोर्ट से बम से उडाने की धमकी
ई-मेल मिलने से मचा हडकंप, पुलिस सतर्क, सर्च ऑपरेशन शूरू

* अकोला के जिलाधिकारी कार्यालय को भी उडाने की धमकी
अमरावती/दि.18- नागपुर जिला व सत्र न्यायालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकृत ई-मेल पर बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मच गया हैं. सूत्रों ने बताया कि राज्य के चार कोर्ट बम से उडाने की धमकी दी गई हैं. इस पृष्ठभूमि पर पुलिस सतर्क हो गई है और पुलिस के तगडे बंदोबस्त में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को सुबह जिला सत्र न्यायालय केे ई-मेल पर एक धमकीभरा मेल आया. इस मेल में खुद को आयएसआय से संबंधित रहने का दावा किया गया हैं. नागपुर जिला न्यायालय की इमारत दोपहर 2 बजे तक उडा देने की धमकी दी गई थी. साथ ही उस समय तक वकील, कर्मचारी और नागरिकों को इमारत के बाहर निकालने अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी. इस धमकी के मेल में आगे टीएनएलए संगठना का उल्लेख किया गया हैं. ‘गलना रमेश’ नाम दर्ज किया गया है. मेल में न्यायालय की मुख्य इमारत तथा न्यायाधीश का कक्ष निशाने पर लिया जाएगा, ऐसा स्पष्ट रूप से लिखा गया हैं. यह संदेश प्राप्त होते ही बीडीए अधिकारियों ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस यंत्रणा को जानकारी दी. पश्चात सतर्कता के तौर पर न्यायालय परिसर की आवाजाही पर नियंत्रण किया गया. कुछ समय के लिए न्यायालयीन कामकाज पर भी परिणाम हुआ. पुलिस, बमशोधक दल, श्वान पथक तथा सीआईडी क्राईम के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए. संपूर्ण परिसर की बारिकी से जांच की जा रही हैं.
* इस तरह का मेल पहली बार
अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस तरह की धमकी का मेल नागपुर जिला व सत्र न्यायालय को पहली बार प्राप्त हुआ हैं. इस कारण पूर्ण सतर्कता बरती जा रही हैं. प्राथमिक जांच में यह मेल किसी ने शरारत के तौर पर भेजा रहने की संभावना दर्शायी गई हैं. फिर भी इसके पीछे कोई गंभीर साजिश है क्या, इस बाबत गहन जांच की जा रही हैं. नागरिकों को किसी अफवाह पर विश्वास न रखने और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आवाहन किया गया हैं. जांच पूर्ण होने तक न्यायालय परिसर में कडी सुरक्षा रखी जाएगी, ऐसा पुलिस ने स्पष्ट किया है. सूत्रों ने यह भी बताया कि इस तरह के धमकी भरे ई-मेल अकोला, मुंबई, अहमदनगर भी मिले हैं.
* अकोला के जिलाधिश कार्यालय में सर्चिंग जारी
अकोला जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उडाने की धमकी का ई-मेल मिलते ही जिलाधिकारी कार्यालय में सर्चिंग शुरू हो गई है. संपूर्ण जिलाधिकारी कार्यालय को खाली कर पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चला रही हैं. वरिष्ठ आलाअफसर जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद हैं. इस ई-मेल से जिला व पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया हैं.





