बोंडे, भारतीय, तीरथकर, रासने राज्य परिषद पर

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण की घोषणा

* मोर्शी, अमरावती, बडनेरा विधानसभा की दी जिम्मेदारी
अमरावती/ दि. 10- भारतीय जनता पार्टी के नये प्रांताध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण ने राज्य परिषद का ऐलान कर सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों सहित नाम घोषित किए हैं. उनमें राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को मोर्शी, विदर्भ केसरी रहे प्रा. डॉ. संजय तीरथकर को अमरावती और पूर्व मनपा सभापति सचिन रासने को बडनेरा विधानभा से सदस्य मनोनीत किया गया है.
बीजेपी की इस राज्य परिषद में सांसदों, विधायकों का भी समावेश है. अमरावती से उपरोक्त पदाधिकारियों के मनोनचयन की घोषणा हुई है. अमरावती मंडल से बात करते हुए डॉ. संजय तीरथकर ने बताया कि अपनी तरह की यह पहली राज्य परिषद गठित की गई है. जिसमें राज्य के 400 से अधिक बीजेपी पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. यह भी उल्लेखनीय है कि बीजेपी के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं का इस परिषद में सदस्य के रूप में समावेश हैं. बीजेपी के कई चर्चित नाम सदस्य नियुक्त किए गये हैं. अमरावती के एमएमसी श्रीकांत भारतीय को भी शामिल किया गया है. विधान परिषद के सभापति भी राज्य परिषद के सदस्य मनोनीत किए गये हैं.

 

Back to top button