विधायक वानखडे की उपस्थिति में ग्रंथ पठन समापन कार्यक्रम

दर्यापुर/दि.27– विगत तीन महिने से विविध गांवों में धम्मग्रंथ पठन शुरु है. जिसका समापन विविध गांवों में विधायक बलवंत वानखडे की मुख्य उपस्थिति में शुरु है. तहसील के लोतवाडा गांव में भी ग्रंथ पठन का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे ने उपस्थिति दर्शाई. स्थानीय बौद्ध विहार के सभामंडप की लंबित मांग पर गौर करते हुए निर्माण कार्य मंजूर कराया था. धम्म उपासक व उपासिकाओं के लिए नए सभा मंडप का भूमिपूजन विधायक वानखडे के हाथों किया गया. लोतवाडा के मिलींद इंगले व सागर तायडे की शासकीय सेवा में नियुक्ति होने पर इस अवसर पर उनका सत्कार किया गया. कार्यक्रम में सरपंच दुर्गा गावंडे, ग्रंथवाचक विठ्ठल कुर्‍हाडे, शंकरराव बंधे, सुधीर गावंडे, सुनील डोंगरदिवे, साहेबराव गावंडे व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button