कई से लिये उधार, लगाया लाखों का चुना
बेकरी मालिक धोखाधडी के बाद फरार

परतवाडा/दि.9 – परतवाडा शहर में बीते कुछ सालों से लोगों को लाखों-करोडों रुपयों का चुना लगाकर भाग जाने की घटनाएं कई बार उजागर हो चुकी है. अब इसी तरह का एक नया मामला शहर में सामने में आया है.
जानकारी के अनुसार शहर में पिछले लगभग 10-12 सालों से किराये की दुकान लेकर बेकरी व होटल का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी ने कई लोगों से लाखों रुपए उधार लेकर शहर से भाग निकला है. धोखाधडी का यह मामला उजागर होते ही जिन लोगों ने उस धोखेबाज को मोटी रकम उधार दी, उनके पैरोतले जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि, मोटी रकम लेकर शहर से फरार हो चुके उस तथाकथित बेकरी व्यवसायी ने 10-12 वर्षों में दुकानदार व अन्य व्यवसायियों का विश्वास जीतने के बाद लाखों रुपए उधार लिए. तकरीबन 50-60 लाख रुपए जमा कर वह ठगबाज लोगों को चुना लगाकर भाग निकला है. अभी तक इस मामले में किसी ने भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. किंतु इस मामले को लेकर शहर में चर्चा का माहौल गरमा रहा है.





