राहुल तायडे हत्याकांड के दोनों आरोपी हैद्राबाद से गिरफ्तार
ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.18 – वरूड तहसील के बेनोडा थाना क्षेत्र के आष्टी से राजूराबाजार मार्ग के दौरान वघाल ग्राम के पास नाले में आष्टी ग्राम निवासी राहुल अशोकराव तायडे (39) नामक युवक का शव बरामद हुआ था. इस प्रकरण में पुलिस ने पहले से ही हत्या का संदेह व्यक्त कर मृतक युवक के दो दोस्तों की तलाश शुरू की थी. फरार इन दोनों आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने हैद्राबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम वर्धा जिले के आष्टी निवासी गोपाल महादेवराव कुमरे (23) और वरूड तहसील के झटामझिरी निवासी गौरव उर्फ सौरव गोपाल परतेती (20) हैं.
बता दें कि, वघाल गांव के पास नाले में 16 जुलाई को एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक की शिनाख्त वर्धा जिले के आष्टी निवासी राहुल तायडे के रूप में हुई थी. मृतक युवक 11 जुलाई को अपने दो दोस्त के साथ दुपहिया वाहन से वरूड जाने के लिए निकला था. तब से वह घर नहीं लौटा था और मोबाइल भी बंद आ रहा था. इस कारण 12 जुलाई को आष्टी थाने में परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. 6 दिन से लापता युवक की सडीगली अवस्था में लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने हत्या का संदेह व्यक्त किया था और उसके दोनों दोस्तों की तलाश शुरू की थी. ग्रामीण अपराध शाखा के उपनिरीक्षक सागर हटवार के दल ने घटनास्थल का जायजा कर जांच शुरू की. गौरव और गोपाल घटनावाले दिन से ही घर पर न रहने और उनके मोबाल भी बंद रहने से पुलिस को संदेह हुआ. दोनों युवक हैद्राबाद गए रहने की जानकारी मिली. इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा का दल हैद्राबाद रवाना हुआ और गुरूवार 17 जुलाई को दोनोंं युवकों की तलाश कर उन्हें कब्जे में लिया. शुरूआत में पूछताछ के दौरान दोनों ने टालमटोल जवाब दिए. लेकिन बाद में कडी पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, 11 जुलाई की शाम राहूल की होंडा शाईन मोटरसाईकिल पर सवार होकर वे वरूड गए. वहां से शराब पीने के बाद राजुरा बाजार परिसर के होटल में खाना खाया. रात को आष्टी जाते समय राहुल ने शराब के नशे में दोनों युवकों के साथ गालीगलौच की इस कारण उनमें जोरदार विवाद हो गया. इस विवाह के चलते गौरव और गोपाल ने मोटर साईकिल आष्टी से राजुरा बाजार मार्ग के वघाल गांव के पास रोककर दोनों युवकों ने मिलकर राहुल को लाथोघुसो से पीटा और इस मारपीट में शराब के नशे में राहुल निचे गीर पडा. पश्चात दोनों युवकों ने राहुल को पैर से धकेलकर नाले में फेंक दिया. गौरव परतेती ने उसके सीर पर पैर रखकर उसकी गर्दन किचड में दबा दी और गोपाल कुमरे ने उसके पीठ पर पैर रखकर निचे दबाया. इस मारपीट में राहुल की मृत्यु हो गई. राहुल को मृतावस्था में छोडकर उसकी मोटर साईकिल और मोबाइल लेकर दोनों आरोपी वहां से भाग गए. बेनोडा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे के रूप में उपनिरीक्षक सागर हटवार, एएसआई रवीेंद्र बावने, बलवंत दाभणे, गजेंद्र ठाकरे, भूषण पेठे, पंकज फाटे, संजय प्रधान, सायबर सेल के एएसआयई तथा बेनोडा के सहायक निरीक्षक विवेक देशमुख के दल ने की.





