बडनेरा के दोनों रेलवे ब्रिज अब होने लगे है साकार

काम चल रहा प्रगतीपथ पर

* नव वर्ष में पूर्ण होने की संभावना
अमरावती/दि.6- बडनेरा शहर के रेलवे स्टेशन का मुख्य फुट ओवर ब्रिज और अमरावती – बडनेरा मार्ग का रेलवे ब्रिज अब आकार लेने लगा है. दोनों ही रेलवे ब्रिज का काम अब काफी प्रगतीपथ पर है. आगामी नव वर्ष में यह दोनों ब्रिज पूर्ण होकर शुरू हो जाने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना अगस्त 2023 में शुरू की. इश योजा का लक्ष्य देश के 1309 स्टेशनो का पुनर्विकास करना है. यह पुनर्विकास आधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान करने के साथ – साथ इंटर-मोडल एकीकरण तथा यात्रियों के लिए साइनेज सुविधा भी सुनिश्चित करेगा. स्टेशनों में आधुनिक प्रतिक्षालय, स्वच्छ शौचालय, छत वाले प्लेटफॉर्म, वाईफाई, एस्केलेटर, लिफ्ट समेत अनेक विकास कार्यो का समावेश है. शुरुआत के पहले चरण में बडनेरा रेलवे स्टेशन का समावेश किया गया और विकास कार्य भी शुरु हो गया. अब तक रेलवे स्टेशन के जुनी बस्ती और नई बस्ती की तरफ से प्रवेशद्वार, वाहनों का पार्किंग स्थल, सडकों का सिमेंटीकरण, वाईफाई सुविधा, नया बुकिंग ऑफीस, यात्रियों को रात के समय रुकने के लिए विश्राम गृह तैयार हो गया है. अब पुराने बुकिंग ऑफीस के पास से 40 फूट चौडे फूट ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. इस फूट ओवर ब्रिज का फाउंडेशन खडा हो गया है और अब वह आकार लेता जा रहा है. वह नए बुकिंग ऑफीस के पास उतरेगा. इस फूट ओवर ब्रिज के लोहे के गर्डर चारों प्लेटफॉर्म तक बिछा दिए गए है. अब रेलवे पुलिस स्टेशन की इमारत तोडने के बाद उसे नए बुकिंग ऑफीस तक निर्मित किया जाएगा. यह काम प्रगतिपथ पर है. वहीं दूसरी तरफ अमरावती-बडनेरा मार्ग का रेलवे ब्रिज भी 60 फीसद पूर्ण हो चुका है. इस ब्रिज पर भी अब पक्के सीमेंट के पिल्लर बिछाना शुरु हो गया है. साथ ही दोनों तरफ से सुरक्षा दीवार भी खडी हो गई है और उसमें मुरुम भी पूरी तरह बिछा दिया गया है. अब यह ब्रिज (उडानपुल) भी आकार लेने लगा है. बडनेरा के दोनों रेलवे ब्रिज आगामी वर्ष यानि 2026 में पूर्ण होकर शुरु होने की संभावना है. अभी भी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम काफी बाकी है. नए बुकिंग ऑफीस के पास छोटासा उद्यान भी तैयार किया गया है. पुराने बुकिंग ऑफीस को जमींदोज करने के बाद अब वहां पर भी सौंदर्यीकरण होगा. साथ ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक जाने और बाहर निकलने के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर भी लगाए जानेवाले है.
* आकर्षक रोशनाई का भी रहेगा समावेश
बडनेरा रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. यहां पर आकर्षक रोशनाई के साथ प्रथम दर्शनी भाग को नई बस्ती और जुनी बस्ती की तरफ से सौंदर्यीकृत किया जाएगा. साथ ही शानदार उद्यान भी तैयार किया जाएगा.
* मॉल का भी होगा निर्माण
नए फूट ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद राजस्व की दृष्टि से मॉल का भी निर्माण किया जानेवाला है. साथ ही जीआरपी पुलिस स्टेशन की इमारत टूटने के बाद उसे अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा और रेलवे पुलिस स्टेशन के लिए भी नई इमारत का निर्माण होगा. यह कार्य भी नववर्ष में पूर्ण होने की संभावना है.

Back to top button