चाकू की नोंक पर छात्र को लुटनेवाले दोनो लुटेरे गिरफ्तार

फ्रेजरपुरा पुलिस ने 6 घंटे के भीतर किया घटना का पर्दाफाश

* दुपहिया वाहन सहित 1.30 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती/ दि.17-फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के इंदला फाटा के पास अपने दोस्त के इंतजार में खडे आयटीआय के एक 19 वर्षीय छात्र को दो बदमाशोंं ने चाकू की नोंक पर गत रात लुट लिया. इस घटना के बाद 6 घंटे के भीतर फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई दुपहिया समेत कुल 1 लाख 30 हजार 600 रुपए ेका माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम इंदला निवासी इजानोद्दीन पठान हकीमोद्दीन पठान (22) और आमीर खान इरफान खान (30) है.
जानकारी के मुताबिक शेगांव नाका के केवल कॉलोनी निवासी पुष्पल नावाडे नामक छात्र अपनी मोपेड क्रमांक एमएच 27 / एई 9060 पर बैठकर इंदरा फाटा के पास होटल रिलक्स के सामने रात 8.30 बजे के दौरान दोस्त के इंतजार में खडा था. तब एक मोटर साइकिल पर दो युवक वहां पहुंचे और उन्होने चाकू निकालकर पुष्पल के पेट पर लगा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे समीप के एक लेआउट पर ले गए. वहां जेब से पैसे निकालने कहा. भयभीत हुए छात्र ने पैसे नहीं रहने की बात कही तब आरोपियों ने किसी भी तरीके से पैसे देने कहा. तब पुष्पल ने अपने दोस्त को फोन पे के जरीए 3 हजार रुपए मांगे. दोस्त ने जब पैसे भेजे तब एक आरोपी पुष्पल का मोबाइल लेकर फोन पे का पीन कोड लेकर पैसे विड्रॉल करने चला गया. कुछ समय बाद वह मोबाइल और पुष्पल की मोपेड लेकर वापस पहुंचा. मोबाइल और मोपेड देते समय पुष्पल को इस घटना की किसी को भी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी. पुष्पल ने पश्चात फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्काल घटना स्थल का जायजा किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनो लूटेरों को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उन्होने घटना की कबूली दी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 हजार रुपए नकद , घटना में इस्तेमाल चायना चाकू और दूपहिया सहित 83 हजार 100 रुपए ेका माल और एक अन्य घटना में लुटा आयफोन, घडी सहित 50 हजार 500 रुपए ऐसे कुल 1 लाख 30 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई थानेदार रोशन सिरसाठ, निरीक्षक निलेश गावंडे, उपनिरीक्षक राहूल महाजन, जमादार योगेश श्रीवास, हरीश बुंदेले, हरीश चौधरी, शशिकांत गवई, जयेश परीवाले, रोशन वर्‍हाडे ने की.

Back to top button