प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की आत्महत्या
दोनों की घटनास्थल पर मौत

* खामगांव की होटल में हुई सनसनीखेज घटना
खामगांव/दि.24 – प्यार में कौन क्या करेगा यह कहते नहीं आ सकता. शहर से सटकर साजनपुरी जुगनु होटल पर पे्रेमी ने चरित्र पर संदेह कर प्रेमिका की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पश्चात प्रेमी ने खुद पर वार कर आत्महत्या कर ली. दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने के बाद नागरिकों की घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गई थी. इस घटना से हडकंप मच गया है. मृतक साखरखेडा निवासी है. प्रेमी युवक का नाम सोनू उर्फ साहील राजपूत (23) और प्रेमिका का नाम पायल पवार है.
जानकारी के मुताबिक संबंधित युवक-युवती बुलढाणा जिले के साखरखेडा निवासी बताए जाते है. पिछले अनेक साल से दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के विवाद में तीसरा भी उपस्थित रहने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. सोनू राजपूत का अपने पीडिता के साथ पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. वह उसके चरित्र पर संदेह भी करने लगा था. इसी के चलते सोनू राजपुत ने खामगांव के होटल में मंगलवार 23 सितंबर की रात 8 बजे के दौरान तीक्ष्ण हथियार से अपनी प्रेमिका पर वार कर उसकी हत्या कर दी. पश्चात खुद ने भी आत्महत्या कर ली. यह घटना प्रकाश में आने के बाद परिसर में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटिल, अपराध शाखा के निरीक्षक सुनिल अंबुलकर, शहर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आर.एन. पवार, शिवाजी नगर थाने के निरीक्षक सुनिल अहिरकर और खामगांव ग्रामीण पुलिस स्टेशन के निरीक्षक टावरे अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस के दल ने घटनास्थल पर इकट्ठा हुई भीड को काबू करने के लिए बल प्रयोग भी किया. इस दौरान एसआरपी का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिए. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है.
* दोनों की मौत घटनास्थल पर
प्रेमी युवक ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद पर वार कर आत्महत्या कर ली. दोनों की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई थी. यह बात प्रारंभीक जांच में सामने आई है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
– प्रदीप पाटील, उपविभागीय पुलिस अधिकारी,
खामगांव.





