बदलते शहरी नैरेटीव पर मंथन
कांग्रेस का कामठी में शुरू हुआ शिविर

नागपुर /दि.4- बदलते शहरी वोटर के नैरेटीव और मुद्दों पर ध्यान केंद्रीत करते हुए कांग्रेस का निकाय चुनाव से ठीक पहले दो दिवसीय मंथन शिविर आज से कामठी में शुरू हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने किया. उन्होंने महापालिका के राजकारण विषय पर पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहले दिन शहरों की समस्याएं, राजकारण और सक्रियता विषय पर विवेक वेलनकर ने बात रखी. वहीं आशुतोष शिरके ने शहरी राजकारण तथा हम विषय पर मार्गदर्शन किया. उन्होंने उपस्थितों की जीज्ञासा को भी शांत करने का प्रयत्न किया. अनेक महापालिका क्षेत्र के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस के बडे नेता भी इस समय मौजूद थे.
रविवार 5 अक्तूबर को पार्टी के विधानमंडल नेता विजय वडेट्टीवार तथा पूर्व मंत्री डॉ. नितिन राउत पदाधिकारियों से संवाद करेंगे. शहरों के सांस्कृतिक राजकारण और लोकसंवाद सहित नैरेटीव विषय पर चर्चा हो रही है.
उधर सांसद डॉ. कल्याण काले के नेतृत्व में संभाजीनगर जिलाधीश कार्यालय के सामने किसान कर्जमाफी के लिए जोरदार आंदोलन किया गया. जिलाध्यक्ष किरण पाटिल सहित सैकडों पदाधिकारी उपस्थित थे. चंद्रपुर में सांसद प्रतिभा धानोरकर के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन किया गया.





