वायगांव हल्दी की ब्रांडिंग करें

पालकमंत्री भोयर की केन्द्र को चिट्ठी

* मिल चुका है जीआई टैग
वर्धा/ दि. 10– वायगांव हल्दी को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने और उसका अधिकाधिक लाभ किसानों को प्राप्त होने की दृष्टि से वर्धा के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने वायगांव हल्दी की ब्रांडिंग करने का अनुरोध केन्द्र सरकार से किया है. देश के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखकर डॉ. भोयर ने वायगांव हल्दी की गुणवत्ता का बखान किया. उल्लेखनीय है कि इस हल्दी को भौगोलिक मानांकन जीआई टैग प्राप्त हो चुका है और पिछले मई माह में डॉ. भोयर के हस्ते ही हल्दी की एक खेप दुबई भेजी गई थी.
चिट्ठी में गुणगान
पालकमंत्री भोयर ने वायगांव हल्दी को गुणाेंं की खान बताते हुए उक्त पत्र में लिखा कि उच्च कर्क्यूमिन प्रमाण, आकर्षक रंग, परंपरागत जैविक खेती के कारण यहां की हल्दी प्रसिध्द है. हल्दी को एक जिला एक उत्पादन की भी मान्यता प्राप्त हैं. संयुक्त अरब अमीरात में हल्दी को काफी पसंद किया गया. खरीदारों ने दिलचस्पी दिखाई. हल्दी के यश से यहां के हल्दी उत्पादक किसान, कंपनियों, बचत गटों और उद्यमियों को प्रेरणा मिलेगी. भारत के कृषि निर्यात दृष्टिकोण को भी व्यापक सफलता मिलेगी. अब केन्द्रीय मंत्री के प्रत्युत्तर पर निगाहे लगी है. पंचक्रोशी में वायगांव हल्दी काफी प्रसिध् है. गृहनियां पसंद करती है.

Back to top button