घर खाली कराने के लिए घर मे घुसकर तोडफोड

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के आदिवासी कॉलोनी की घटना

अमरावती/दि.22- महिला का घर खाली कराने के लिए घर मे घुसकर उसके पति और दो बेटो के साथ बेदम मारपीट कर सामान की तोडफोड किए जाने की घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के आदिवासी कॉलोनी में सोमवार 20 अक्तूंबर की रात घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शिकायत कार्ता महिला के मां ने उसे रहने के लिए दिया कमरा खाली करने के लिए दबाव डालना शुरू किया था. 20 अक्टूंबर की शाम 7 बजे के दौरान श्रीकांत कन्हैयालाल यादव यह जबरदस्ती महिला के घर मे घुसा और महिला और परिवार केे सदस्यो को बाहर निकालने लगा तब महिला का पति उसे समझाने लगा तो श्रीकांत ने उसे और उसके दो बेटो के साथ मारपीट करते हुए गालीगलौेज कर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही घर के सामान ेकी तोडफोड कर 50 हजार रूपए का नुकसान किया.शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी श्रीकांत यादव के खिलाफ धारा 333, 352, 115 (2), 324 (4), 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया हैं. पुलिस आगे जांच कर रही हैं.

Back to top button