स्तनपान सप्ताह का आयोजन रहा सफल व शानदार
तोंडगांव के तीनों अंगनवाडी केंद्रों में हुआ आयोजन

चांदूर बाजार/दि.8 – एकीकृत बाल विकास सेवा योजना परियोजना चांदूरबाजार अंतर्गत तोंडगांव में तीन आंगनवाड़ी केंद्रों की ओर से स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यशदा मास्टर ट्रेनर व माहेर फाउंडेशन की संस्थापक सचिव दीपा अमोल तायडे, माहेर फाउंडेशन की निदेशक, अचलपुर नप की पूर्व शिक्षा सभापति दीपाली मनीष विधले, ग्राम पंचायत महिला सदस्य रमा मोहोणे तथा तलेगांव मोहना बीट की पर्यवेक्षिका ज्योति आले उपस्थित रहीं.
इस समय ज्योति आले ने बताया कि मां के पहले दूध में मौजूद चिक (कोलोस्ट्रम) शिशु की पहली वैक्सीन है, जो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. दीपा तायडे ने शिशु के जन्म के समय आवश्यक ऊंचाई, वजन और दंडघेर की जानकारी दी. पूर्व सभापति दीपाली विधले ने मां और बच्चे के लिए परिवार के सहयोग तथा जन्म से पहले और बाद में मानसिक व शारीरिक तैयारी के महत्व के साथ 1000 दिनों में स्तनपान के लाभ बताए.
कार्यक्रम में प्रस्तावना मायावती तंतरपाले ने रखी तथा संचालन आंगनवाड़ी सेविका रंजू कडू व आभार प्रदर्शन आंगनवाड़ी सेविका मंदा साबले ने किया. कार्यक्रम की सफलता में सहायिका सुमन मार्कंड, वर्षा ठाकरे और अनिता कडू का विशेष योगदान रहा. इस अवसर पर गर्भवती महिलाएं, स्तनदा माताएं तथा दो वर्ष तक के बच्चों की माताएं उपस्थित रहीं और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया.





