ब्रेजा कार और बैलगाडी में टक्कर, कार पलटी, बैल जख्मी
विरुल रोंघे के समीप की घटना

धामणगांव रेलवे/ दि. 28 – तहसील अंतर्गत विरुल रोंघे जुना धामणगांव स्थित ओमप्रकाश गुल्हाने की ब्रेजा कार क्रमांक एम.एच.35- एपी- 0760 ने सामने से आ रही बैलगाडी को टक्कर मारी. जिसमें रास्ते के किनारे पर कार पलट गई. किसी प्रकार जनहानी नहीं हुई. केवल बैल जख्मी हुआ. घटनास्थल पर मदद के लिए पूर्व सभापति पंकज वानखडे व ग्रामवासी पहुंचे और सहायता की. भाग्यवश किसी प्रकार की जिवीतहानी नहीं हुई.





