मौसम का अनुमान देखकर ही कृषि उपज बिक्री के लिए लाएं

सभापति सुनील पाटिल गावंडे का आवाहन

दर्यापुर/दि.27 – कृषी उत्पन्न बाजार समिती, दर्यापुर में बडे पैमाने पर कृषि उपज की आवक होने की संभावना है. हालांकि, फिलहाल मौसम बदरीला होकर हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. ऐसी स्थिति में किसानों ने अपने कृषि माल को बाजार में विक्री हेतु लाते समय सावधानी बरतने का आवाहन कृषी उत्पन्न बाजार समिती के सभापति सुनील पाटिल गावंडे ने किया है. उन्होंने आगे कहा कि, बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि माल बाजार समिति में लाते समय योग्य आच्छादन और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था रखना आवश्यक है. बारिश आने पर माल नमी के कारण खराब हो सकता है. इसलिए किसानों ने मौसम का अनुमान देखकर ही कृषि उपज बिक्री हेतु लाएं. बाजार समिति की ओर से आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. हालांकि, अनिश्चित मौसम का विचार करते हुए किसान अपनी और कृषि माल की सुरक्षा सुनिश्चित करें, यह आवाहन भी सभापति गावंडे ने किया है.

 

Back to top button