बंद दुकान का ताला तोडकर किया कब्जा
कोतवाली थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

* आगे कार्रवाई नहीं होने से फिर्यादी काट रहा चक्कर
अमरावती/दि.18 – स्थानीय इतवारा बाजार परिसर में सुमीत ट्रेडर्स नामक बंद पडी दुकान का ताला तोडकर वहां पर 4 लोगों द्वारा अपना कब्जा कर लिए जाने और उस दुकान का पूरा साजोसामान हटाकर वहां अपनी दुकान खोल दिए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर अभिजीत सिंगरे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मो. मुदस्सीर अब्दुल अजीय, मो. तौसीफ मो. याकूब, मो. अकील मो. याकूब व मो. जुबेर उर्फ गोलू मो. युसूफ के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध तो दर्ज कर लिया है, लेकिन इसके बाद इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं होने के चलते फिर्यादी अभिजीत सिंगरे अब भी अपनी दुकान और साजोसामान को वापिस प्राप्त करने हेतु पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है.
इस संदर्भ में अभिजीत सिंगरे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक इतवारा बाजार के लोहा लाइन में उनके परिवार की विगत करीब 20 वर्षों से सुमीत ट्रेडर्स नामक किराए की दुकान है. जिसमें सिंगरे परिवार द्वारा कंपोजिट शीट, लोहे के पाइप व ड्रम का व्यापार किया जाता है. इसी दुकान से एक दुकान छोडकर मो. मुदस्सीर अब्दुल अजीज की बाबा ऑटो गैरेज नाम दुकान है और मो. मुदस्सीर विगत कई वर्षों से सिंगरे की दुकान को अपने कब्जे में लेने के लिए पीछे पडा हुआ था. इसके चलते मो. मुदस्सीर और उसके परिवार के लोग बार-बार सुमीत ट्रेडर्स पर आकर अभिजीत सिंगरे व उसके परिवार के लोगों के साथ झगडा किया करते थे. जिससे परेशान होकर अभिजीत सिंगरे ने दिवानी अदालत में केस दायर की थी. साथ ही बार-बार की झंझट से तंग आकर अपनी दुकान को भी ताला लगाकर बंद कर दिया था. इस बंद दुकान के पीछे करीब ढाई लाख रुपए का माल भी रखा हुआ था. परंतु 23 जुलाई को दोपहर 2 बजे के आसपास अभिजीत सिंगरे को उसके एक परिचित ने बताया कि, मो. मुदस्सीर सहित उसके साथीदारों ने सिंगरे परिवार की बंद दुकान पर लगे तालो को तोडकर वहां अपने ताले लगा दिए है. साथ ही सुमीत ट्रेडर्स का बोर्ड हटाकर वहां बाबा ऑटो पार्टस् एंड रिपेरिंग सेंटर का बोर्ड लगा दिया है. इसके बाद जब अभिजीत सिंगरे ने मौके पर जाकर देखा, तो उन्हें वहां उनकी दुकान तो खुुली दिखाई दी, लेकिन दुकान पर लगा सुमीत ट्रेडर्स का बोर्ड गायब था. साथ ही दुकान में रखा उनका पूरा साजोसामान भी नदारद था. ऐसे में अभिजीत सिंगरे ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि, चारों आरोपियों ने उनकी बंद दुकान पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया है और वे लोग उनकी दुकान में बैठकर अपना व्यापार कर रहे है.
इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 305 (अ), 331 (3), 331 (4), 324 (4) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही फिर्यादी अभिजीत सिंगरे को उनकी दुकान का कब्जा भी नहीं मिला है. जिसके चलते फिर्यादी अभिजीत सिंगरे लगातार पुलिस थाने के चक्कर काटते हुए खुद को अपनी दुकान का ताबा वापिस दिलाए जाने की मांग कर रहे है.





