खेत रास्ते को लेकर भाई-बहन से मारपीट
वरुड खुर्द खेत परिसर की घटना, रहिमापुर पुलिस कर रही मामले की जांच

अंजनगांव सुर्जी/दि.20 – समीपस्थ रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वरुड खुर्द खेत परिसर में अडोस-पडोस में स्थित खेतों में आने-जानेवाले रास्ते को लेकर शिरिष उत्तम धांदे (40) व उसकी मां ने गजानन भदुजी वानखडे (64) व उसकी बहन के साथ गालि-गलौज करते हुए मारपीट की तथा गजानन वानखडे को लोहे के हसीए से वार करते हुए घायल कर दिया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 19 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे के आसपास गजानन वानखडे की बहन हमेशा की तरह धांदे के खेत के धुरे से होकर गुजर रही थी और अपने खेत की ओर जा रही थी, तभी शिरिष धांदे और उसकी मां ने उसे रोकते हुए कहा कि, यह तुम्हारे खेत में आने-जाने का रास्ता नहीं है. यह कहने के साथ ही मां-बेटे ने गजानन वानखडे की बहन के साथ गालि-गलौज करनी शुरु की और उसका पीछा करते हुए उसके खेत में उसके भाई गजानन वानखडे के पास पहुंचकर भी गालि-गलौज कर दोनों भाई-बहन के साथ मारपीट की. साथ ही दुबारा उस रास्ते से गुजरने पर जान से मार देने की धमकी दी. इस घटना को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर रहिमापुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (1), 115 (2), 351 (2), 352 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.





