बहन की चिता की आग के चपेट में आकर भाई की मौत

नागपुर की भयंकर घटना

* 4 अन्य रिश्तेदार भी घायल
नागपुर/दि.21 – वाठोडा दहन घाट पर बहन के अंतिम संस्कार के दौरान चिता की भडकी आग की चपेट में आकर 64 वर्षीय भाई की मौत हो गई. जबकि अन्य चार रिश्तेदार भी बुरी तरह झुलसे हैं. मृतक कर्वे नगर, वर्धा रोड निवासी विनोद पुंडलिकराव मुनघाटे हैं. फरियादी साकेत अनिल गेडाम है.
साकेत की मौसी वाठोडा निवासी सुशीलाबाई हरीभाउ मुनघाटे (83) की शनिवार 15 नवंबर की को मृत्यु हुई थी. शाम करीब 4 बजे सुशीलाबाई का वाठोडा दहन घाट पर अंतिम संस्कार चल रहा था. उनकी चिता के पास ही चबूतरे पर विनोद मुनघाटे और चार अन्य लोग चबूतरे के पास खडे थे.
उसी समय चिता में किसी ने डीझल डाला जिससे चिता की आग भडक गई. इस आग की चपेट में आने से न केवल विनोद मुनघाटे बल्कि चार अन्य भी झुलस गए. मुनघाटे को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत नाजुक होने से देवनगर स्थित निजी अस्पताल में लेजाया गया. उपचार दौरान गुरूवार को डॉक्टर्स ने मुनघाटे को मृत घोषित किया. अन्य झुलसे लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है. वाठोडा पुलिस ने साकेत गेडाम की सूचना पर आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज किया हैं.

Back to top button