धारणी में मवेशी व्यापारी की निर्मम हत्या
दाना मार्केट में 10 से 12 अज्ञात लोगों ने किया दुस्साहसी हमला

* एक धारदार हथियारों से दो भाईयों पर किए सपासप वार
* एक भाई ने मौके पर ही दम तोडा, दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल
* किसी आर्थिक लेन-देन के चलते हमला होने की जबरदस्त चर्चा
धारणी /दि.6 – स्थानीय दाना बाजार में रविवार 5 अक्तूबर की रात 8.30 बजे के आसपास 10 से 12 अज्ञात लोगों ने मवेशियों की खरीदी-विक्री का काम करनेवाले दो सगे भाईयों पर चाकू व तलवार जैसे तेज धारदार हथियारों लैस होकर धावा बोला. इस प्राणघातक हमले में फाजील अकील बेग (45) नामक मवेशी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नाजील अकील बेग (40) बुरी तरह से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु करने के साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश करनी भी शुरु कर दी है. माना जा रहा है कि, किसी आर्थिक लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद के चलते यह हत्याकांड घटित हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकोट तहसील अंतर्गत हिवरखेड निवासी फाजील बेग व नाजील बेग जानवरों की खरीदी-विक्री का व्यवसाय करते है, जो अपने व्यवसाय के लिए जिले के अलग-अलग बैल बाजारों में जाते है. शनिवार को धारणी में बैल बाजार का दिन रहने के चलते दोनों भाई अपने पिता अकील बेग के साथ मवेशियों की खरीद फरोख्त के लिए धारणी आए थे और शनिवार को बैल बाजार खत्म हो जाने के बाद किसी काम के चलते तीनों लोग धारणी में ही रुक गए थे. पश्चात रविवार की रात 8.30 बजे के आसपास दोनों भाई दाना मार्केट के पास खडे रहकर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक 10 से 12 लोगों का झुंड तेज धारदार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचा और उन लोगों ने दोनों भाईयों पर चाकू व तलवार जैसे घातक हथियारों से सपासप वार करने शुरु कर दिए. जिसके चलते दोनों ही भाई बुरी तरह घायल होकर मौके पर गिर पडे. हमले की इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर वहां से तुरंत ही फरार भी हो गए. पश्चात मौके पर इकठ्ठा हुई लोगों की भीड में से किसी ने पुलिस को यह जानकारी दी, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करने के साथ ही दोनों भाईयों को तुरंत ही धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद फाजील बेग को मृत करार दिया, वहीं गंभीर रुप से घायल नाजील को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया.
प्राणघातक हमले और हत्या की इस वारदात को लेकर पूरे धारणी शहर सहित अकोट तहसील तक खबर आग की तरह फैली. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. इसी बीच देर रात मृतक फाजील बेग के परिजनों द्वारा धारणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की गई. जिसके आधार पर धारणी पुलिस ने मामले की जांच-पडताल शुरु करने के साथ-साथ आरोपियों की तलाश करनी भी शुरु की. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मृतक फाजील बेग व उसके भाई नाजील बेग का हिवरखेड परिसर में लेआऊट को लेकर किसी के साथ कुछ विवाद चल रहा था, साथ ही मवेशियों की खरीद फरोख्त के आर्थिक लेन-देन के व्यवहार को लेकर भी बेग भाईयों का कुछ लोगों के साथ कुछ विवाद था. संभवत: ऐसे ही किसी विवाद के चलते इस हमले व हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. ऐसे में धारणी पुलिस द्वारा सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की तलाश करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है.





