एमडी तस्कर की निर्मम हत्या
गोंडवाना चौक की घटना

नागपुर /दि.9-स्थानीय बैरामजी टाउन परिसर के गोंडवाना चौक में सोमवार की मध्य रात 8 लोगों ने एक कुख्यात मेफोड्रोन (एमडी) तस्कर की हत्या कर दी है. मृतक का नाम अजय उर्फ अज्जू मुरलीधर गाते बताया गया वही अखिलेश कंगाली, अनुप उर्फ करण जय कनोजिया, ऋतिक पिल्लई, शिवम उर्फ सोम्या गेडाम, करण यादव, अमन यादव, अखिलेश कनोजिया व मुकेश उईके आरोपियोंं का नाम है. हत्या की इस घटना से परिसर में खलबली मच गई.
अजय उर्फ अज्जू मुरलीधर गाते यह 2021 में जरीपटका परिसर में हुए दुहेरे हत्याकांड के मामले में आरोपी था. वह कुछ समय कारागृह में रहकर जमानत पर छुटा था और 2023 से वह एमडी अमलीय पदार्थ की तस्करी के साथ अवैध शराब बिक्री में सक्रिय था. वह अवैध व्यवसाय के माध्यम से परिसर में दहशत निर्माण कर युवकों को धमकी देकर उनके साथ मारपीट करता था. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई ऐसी चर्चा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 8 बजे अज्जू गोंडवान चौक में अकेला खडा था. इतने में अखिलेश और उसके दोस्त वहां आए अज्जू ने उनके साथ गालीगलौच शुरू कर दी. संतप्त अखिलेश और उसके साथी अनुप कनोजिया ऋतिक पिल्लई, शिवम गेडाम, करण यादव अमन यादव, अखिलेश कनोजिया मुकेश उईके ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. अजय के भाई अमित गाते की शिकायत पर पुलिस ने अखिलेश कंगाली, अनुप कनोजिया व मुकेश उईके को गिरफ्तार किया. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.





