बीएसएनल ने रजत जयंती पर ‘बीएसएनएल डे’ उत्साहपूर्वक मनाया

अमरावती /दि.3 – भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में 1 अक्तूबर ‘बीएसएनएल डे’ का आयोजन बडे उत्साह से मनाया.
इस अवसर पर बीएसएनल दूरसंचार भवन, अमरावती में वृक्षारोपण किया गया. पश्चात भव्य पैदल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारियों यने दूरसंचार की उपलब्धियों और संगठन की सामाजिक प्रतिबध्दता को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विविध नारे लगाए.
रैली के पश्चात श्री संजय गुरभेले (आईएफए) ने ‘बीएसएनएल- आज और कल’ विषय पर प्रेरणादायी व्याख्यान प्रस्तुत किया. इसके बाद समारोह में महाप्रबंधक, दूसर संचार माधुरी निमजे के करकमलों से रजत जयंती का स्मृति केक काटा गया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण देशभक्ति गीतगायन, जिसमें चंदा मोहतो, प्रवीण मसराम, अजय वानखेडे, संजय गुरभेले, ए.जी.खान ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया.
आगामी कार्यक्रम बीएसएनएल रजत जयंती वर्ष के विभिन्न सामाजिक एंव पर्यावरणीय गतिविधयां भी आयोजित कर रहा है. 6 अक्तूबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम, 8 अक्तूबर को रक्तदान शिविर यह भी गतिविधियां बीएसएनल के मूल मंत्र ‘सेवा ही उद्देश्य’ को साकार करती हैं. इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाप्रबंधक दूरसंचार माधुरी निमजे, उपमहाप्रबंधक विवेक वानखेडे, उपमहाप्रबंधक संतोष गांधी, आय.एफ.ए. संजय गुरभेले, प्रणय कोलमलकर, विलास डबरासे, सोपान लिचडे, नितिन मोलके तथा बीएसएनल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे. अंत में महाप्रबंधक दूरसंचार माधुरी निमजे ने सभी को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन उपमंडल अभियंता (जनसंपर्क) नितिन सावरिक ने किया.





