बसपा ने मांगी 10 ब्रास मुफ्त रेत
जिलाधीश को निवेदन, सैंकडों महिलाएं धमकी कलेक्ट्रेट

* वडरपुरा, कुंभारवाडा के पीआर कार्ड भी मांगे
अमरावती/ दि.18-बहुजन समाज पार्टी ने जिलाध्यक्ष अजय गोंडाने के नेतृत्व में आज जिलाधीकारी कार्यालय दस्तक देते हुए आवास योजना के लाभार्थियों को सरकार की घोषणा के अनुसार 10-10 ब्रास रेत निशुल्क देने की मांग बुलंद की. गोंडाने के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी और बडी संख्या में महिलाएं इस मोर्चे में जोश के साथ सहभागी हुई. बसपा ने वडरपुरा, कुंभारवाडा, संजयगांधी नगर नंबर 2 और पंचशिल नगर के नागरिकों को पीआर कार्ड वितरीत करने की मांग भी इस समय उपस्थित की. उन्होंने दावा किया की गत 5 वर्ष से कार्ड हेतु सर्वे हो चुका है घरों पर नंबर भी डाल दिए गए है.
गोंडाने के साथ पी आर राउत, डीजी अलुरें, प्रकाश दांडेकर, श्रावण कंटाले, नारायण देवकर, प्रभु भांडेकर, पंकज पवार, शंकर देवकर, गजानन वेतालकर, ज्ञानेश्वर चौगुले, गोपाल शेलके, रमेश शेलके, नितीन दांडेकर, नंदा पवार, अनिल शेलके, सुमन चाफलकर, इंदू मुधलकर, बबीता खांडेकर, उमा जिरे, बबीता भांडेकर, रतमाला बेतालकर, पार्वता मुधोलकर, रूख्मा गायकवाड, यमुना चाफले, कमल वेतालकर, कुसुम शेलके, शशिकांत चौगुले, रूख्माबाई मंजुलवार आदि अनेक की उपस्थिती रहीं.





